Viral Video : "मुझे Cancer है", Joe Biden के बयान पर तेज़ हुई चर्चा

जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने बचपन का संदर्भ देते हुए कहा, " मेरी मां हमें गाड़ी से ले जाती थी. गाड़ी के शीशे के वाइपर को चालू करना पड़ता था क्योंकि शीशे पर तेल चिपक जाता था. इसी वजह से मैं- और बहुत से दूसरे लोग कैंसर (cancer) के साथ बड़े हुए. "

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Joe Biden ने Climate Change पर दिए भाषण में अपने Cancer का किया ज़िक्र ( File Photo)
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का एक वीडियो में ऐसा कहते हुए दिखना कि उन्हें कैंसर (Cancer) है, सोशल मीडिया (Social Media) पर बुधवार को तेजी से वायरल (Viral) हो गया.  जो बाइडेन पर्यावरण बदलाव (Climate Change) से लड़ने के लिए आए एक नए आदेश पर बात करने के लिए एक पूर्व कोयला खदान पहुंचे थे.  हालांकि यह टिप्पणी बेपरवाही से दी गई लेकिन व्हाइट हाउस (White House) ने तेजी से यह साफ किया कि राष्ट्रपति एक स्किन कैंसर ट्रीटमेंट (Skin Cancer Treatment) की बात कर रहे थे जो उन्होंने पिछले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने से पहले करवाया था.

बाइडेन तेल रिफायनरी से निकलने वाले उत्सर्जन के बारे में बात कर रहे थे तभी उन्होंने डेलावेर (Delaware) में बिताए अपने बचपन का संदर्भ दिया और कहा, " मेरी मां हमें पैदल नहीं, गाड़ी से ले जाती थी. और आपको पता है? क्या होता था ? गाड़ी के शीशे के वाइपर को चालू करना पड़ता था क्योंकि शीशे पर तेल चिपक जाता था. इसी वजह से मैं- और बहुत से दूसरे लोग कैंसर (cancer) के साथ बड़े हुए और उन्हें कैंसर है. और इसी वजह से लंबे समय तक देश में डेलावर में कैंसर की सर्वाधिक दर होती थी. 

Advertisement

जैसे ही क्लिप ट्विटर पर आई, कई यूजर्स ने यह जानने की कोशिश की कि क्या यह सच है?

एक यूज़र ने ट्वीट किया, " जो बाइडेन ने अभी कहा कि उन्हें कैंसर है और उन्होंने अपने घर के एक पुरुष सदस्य को महिला के तौर पर संबोधित किया. आज कितनी चीजें सही हो रही हैं.  एक दूसरे यूज़र ने कहा, " क्या जो बाइडेन को कैंसर है यै भूलने की बीमारी है?"

Advertisement

एक और यूज़र ने लिखा, " मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका कैंसर ठीक हो जाए."

जैसे ही राष्ट्रपति की टिप्पणी पर चर्चा तेज होने लगी. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने साफ किया कि वो अपनी पिछली बीमारी के बारे में बात कर रहे थे. न्यूयॉर्क पोस्ट और स्काई न्यूज ने व्हाइट हाउस से बात की और प्रवक्ता एंड्रू बैट्स ने वॉशिंगटन पोस्ट ग्लेन केसलर के उस ट्वीट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि बाइडेन को "नॉन- मेलेनोमा स्किन कैंसर था." जो अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले हटा दिया गया.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center