अमेरिकी 'झूठ' के तूफान में दब रहे... विदाई भाषण में मस्क-जकरबर्ग पर फट पड़े बाइडेन

Joe Biden Farewell Speech: जो बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में सोशल मीडिया फर्मों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनकी वजह से अमेरिकी गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग पर बरसे जो बाइडेन.
दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने को है. जो बाइडेन का बुधवार को विदाई भाषण (Joe Biden Farewell Speech) था. अपने विदाई भाषण में उन्होंने अमेरिका को लेकर ऐसी-ऐसी बातें कहीं जनकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है. प्रेस की स्वतंत्रता पर मुखर होने के बाद बाइडेन सोशल मीडिया फर्मों (Biden On Social Media Firms)  भी खूब बरसे. दरअसल एक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. वहीं मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग रिपब्लिकन को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें-जाते जाते ट्रंप को तगड़ा सुना दिया... अपने विदाई भाषण में अमेरिकियों से क्या-क्या बोल गए बाइडन

मस्क और ज़करबर्ग को बाइडेन ने सुना दिया

ऐसे में जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोग गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं. उनका इशारा साफ तौर पर एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग की तरफ था. ये दोनों ही बड़ी-बड़ी सोशल मीडिया साइट्स के मालिक हैं. इसके प्लेटफॉर्म के जरिए सर्कुलेट हुआ कंटेंट लोगों को काफी इन्फ्लूएंस करताा है. जो बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में दोनों का बिना नाम लिए सोशल मीडिया फर्मों पर बड़ा हमला बोला.

Advertisement

"भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे रहे अमेरिकी"

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका के लोग गलत सूचनाओं के शिकार हो रहे हैं.  और प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है. उनका इशारा डोनाल्ड ट्रंप की तरफ था, जो जल्द ही अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में जो बाइडेन ने कहा, "अमेरिकियों को गलत सूचना और दुष्प्रचार के ढेर के नीचे दबाया जा रहा है, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. "प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है."

Advertisement

जो बाइडेन का विदाई भाषण

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति थे. उनका चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. उसके बाद  डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. जो बाइडेन अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे. बुधवार  को उन्होंने अपना विदाई भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जमकर सुनाया. ट्रंप और मस्क पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: हमलावर से हाथापाई के दौरान सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर आई चोट