जो बाइडेन ने लंबे समय के अपने सहयोगी रॉन क्लैन को बनाया अपना 'चीफ ऑफ स्टाफ'

जो बाइडेन ने अपने सहयोगी रॉन क्लैन को ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद क्लैन राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय की देखरेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रॉन क्लैन, बाइडेन के उप-राष्ट्रपति कार्यकाल के वक्त भी उनके चीफ ऑफ स्टाफ थे.
वॉशिंगटन:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के विजेता और आगामी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने सहयोगी रॉन क्लैन (Ron Klain) को ‘व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ' (Whiet House Chief of Staff) नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद क्लैन राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय की देखरेख करेंगे और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

बाइडेन ने कहा, ‘रॉन कई वर्षों से मेरे बेहद खास रहे हैं और हमने एकसाथ काम किया है. वर्ष 2009 में इतिहास की सबसे बड़ी मंदी से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हमने मिलकर बचाया और बाद में वर्ष 2014 में जन स्वास्थ्य (इबोला कार्रवाई समन्वयक की भूमिका में)पर आई विपदा से निपटे.'

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के साथ काम करने का उनका लंबा, विविध अनुभव है और क्षमता ठीक वैसी ही है जैसी मुझे ‘व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ' में चाहिए, क्योंकि हम संकट का सामना कर रहे हैं और हमारे देश को एकसाथ लाने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: बाइडेन की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष बने भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति

वहीं क्लैन ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित बाइडेन को इस रूप में अपनी सेवा देना एक सम्मान की बात है और मुझमें उन्होंने जो विश्वास दिखाया है, उससे अभिभूत हूं. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं...''

क्लैन (2009-2011) में भी बाइडेन के ‘चीफ ऑफ स्टाफ' थे, तब बाइडेन उप राष्ट्रपति थे.

Video: जो बाइडेन ने इस तरह बदला राष्ट्रपति चुनाव का रुख

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कबाड़ी, भिखारी, Auto वाले ने मिलकर कैसे किया Delhi में युवती से गैंगरेप?
Topics mentioned in this article