अमेरिका में यहूदी और सिख घृणा अपराध से सर्वाधिक पीड़ित, साल 2021 में 1,005 मामले हुए दर्ज

धर्म आधारित अपराध की सबसे बड़ी श्रेणियों में यहूदी विरोधी घटनाएं 31.9 प्रतिशत रहीं. इसके बाद सिख विरोधी घटनाएं 21.3 प्रतिशत रह गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्म आधारित अपराध की सबसे बड़ी श्रेणियों में यहूदी विरोधी घटनाएं 31.9 प्रतिशत रहीं.
वाशिंगटन:

अमेरिका में 2021 में यहूदी और सिख धार्मिक समूह घृणा अपराध से सर्वाधिक पीड़ित रहे. देशभर में ऐसी घटनाओं के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के वार्षिक संकलन से यह जानकारी मिली. एफबीआई ने बताया कि 2021 में धर्म से जुड़े घृणा अपराध के कुल 1,005 मामले दर्ज किए गए. धर्म आधारित अपराध की सबसे बड़ी श्रेणियों में यहूदी विरोधी घटनाएं 31.9 प्रतिशत रहीं. इसके बाद सिख विरोधी घटनाएं 21.3 प्रतिशत रहीं. वहीं, मुस्लिम विरोधी घटनाएं 9.5 प्रतिशत, कैथोलिक विरोधी घटनाएं 6.1 प्रतिशत और ईस्टर्न ऑर्थोडॉक्स (रूसी, यूनान, अन्य) विरोधी घटनाएं 6.5 प्रतिशत रहीं.

एफबीआई के 2021 के आंकड़ों के अनुसार, 64.8 प्रतिशत पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि अपराधी उनकी नस्ल/जातीयता/वंश के प्रति पक्षपातपूर्ण रहे. इसके साथ ही अश्वेत या अफ्रीकी मूल के अमेरिकी भी बड़े पैमाने पर निशाने पर रहे और इनकी संख्या 63.2 फीसदी रही.

नन्‍हे बच्‍चे की 3 घंटे तक रुकी रहीं दिल की धड़कन, डाक्‍टरों ने ऐसे बचाई जान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Yogi Adityanath के एक भाषण ने कैसे बदल दिया दिल्ली चुनाव का Agenda?
Topics mentioned in this article