Amazon के CEO का पद इस साल छोड़ देंगे जेफ बेजोस, कभी गैराज से शुरू की थी कंपनी

जेफ बेजोस ने एमेजॉन की शुरुआत एक स्टार्टअप कंपनी की तरह की थी और अब यह दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों में से एक हैं, वहीं बस इस कंपनी की हिस्सेदारी के आधार पर ही बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेफ बेजोस एमेजॉन की हिस्सेदारी के आधार पर ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस जल्द ही अपनी कंपनी के CEO यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नहीं रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने घोषणा की कि इस साल वो कंपनी का सीईओ पद छोड़ देंगे. बेजोस ने एमेजॉन की शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर की थी और अब कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है और बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स बना चुकी है.

न्यूज एजेंसी AFP की खबर के मुताबिक, बेजोस ने घोषणा की है कि उनकी जगह एंडी जेसी एमेजॉन के सीईओ बनेंगे. एंडी फिलहाल एमेजॉन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं. यह रोल ट्रांजिशन इस साल की तीसरी तिमाही में होगा.

बेजोस ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को लिखी गई एक चिट्ठी में कहा है कि वो 'एमेजॉन के अहम प्रोजेक्ट्स' से जुड़े रहेंगे लेकिन अब उनका फोकस उनके फिलेन्थ्रॉपिक इनीशिएटिव्स यानी कल्याणकारी योजनाओं Day One Fund और Bezos Earth Fund पर होगा. उन्होंने स्पेस एक्स्प्लोरेशन और पत्रकारिता से जुड़े बिजनेस वेंचर्स में भी शामिल होने की दिलचस्पी दिखाई.

यह भी पढ़ें : जेफ़ बेजोस के "Lucky Boots" के बारे में शायद आपने सुना हो, यहां देखें उनकी Photo

उनकी इस घोषणा के बाद Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. पिचाई ने एंडी जैसी को उनके अगले रोल के लिए बधाई भी दी.

Advertisement

बता दें कि 57 साल के बेजोस ने 1994 में अपने घर के गैराज से एमेजॉन की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनी 
ऑनलाइन रिटेल में सबसे बड़ा नाम है. एमेजॉन अब ग्रोसरी, स्ट्रीमिंग सर्विसेज, टीवी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित कई क्षेत्रों में पैर पसार चुकी है. बेज़ोस एमेजॉन के अलावा वॉशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर और निजी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक भी हैं. 

(AFP के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article