ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस जल्द ही अपनी कंपनी के CEO यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नहीं रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने घोषणा की कि इस साल वो कंपनी का सीईओ पद छोड़ देंगे. बेजोस ने एमेजॉन की शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर की थी और अब कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है और बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स बना चुकी है.
न्यूज एजेंसी AFP की खबर के मुताबिक, बेजोस ने घोषणा की है कि उनकी जगह एंडी जेसी एमेजॉन के सीईओ बनेंगे. एंडी फिलहाल एमेजॉन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं. यह रोल ट्रांजिशन इस साल की तीसरी तिमाही में होगा.
बेजोस ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को लिखी गई एक चिट्ठी में कहा है कि वो 'एमेजॉन के अहम प्रोजेक्ट्स' से जुड़े रहेंगे लेकिन अब उनका फोकस उनके फिलेन्थ्रॉपिक इनीशिएटिव्स यानी कल्याणकारी योजनाओं Day One Fund और Bezos Earth Fund पर होगा. उन्होंने स्पेस एक्स्प्लोरेशन और पत्रकारिता से जुड़े बिजनेस वेंचर्स में भी शामिल होने की दिलचस्पी दिखाई.
यह भी पढ़ें : जेफ़ बेजोस के "Lucky Boots" के बारे में शायद आपने सुना हो, यहां देखें उनकी Photo
उनकी इस घोषणा के बाद Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. पिचाई ने एंडी जैसी को उनके अगले रोल के लिए बधाई भी दी.
बता दें कि 57 साल के बेजोस ने 1994 में अपने घर के गैराज से एमेजॉन की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनी
ऑनलाइन रिटेल में सबसे बड़ा नाम है. एमेजॉन अब ग्रोसरी, स्ट्रीमिंग सर्विसेज, टीवी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित कई क्षेत्रों में पैर पसार चुकी है. बेज़ोस एमेजॉन के अलावा वॉशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर और निजी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक भी हैं.
(AFP के इनपुट के साथ)