ट्रंप सरकार में भारतीय कनेक्शन और मजबूत, जय भट्टाचार्य बने हेल्थ एजेंसी के हेड- जानिए कौन हैं

अमेरिकी सीनेट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के डायरेक्टर के रूप में स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन के भारतीय मूल के प्रोफेसर जय भट्टाचार्य की नियुक्ति की पुष्टि की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जय भट्टाचार्य को अमेरिका की हेल्थ एजेंसी का हेड बनाया गया है

अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार, 25 मार्च को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के डायरेक्टर के रूप में स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन के भारतीय मूल के प्रोफेसर जय भट्टाचार्य की नियुक्ति की पुष्टि की. अमेरिकी सीनेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जय भट्टाचार्य ने 119वीं कांग्रेस में रोल कॉल वोट के पहले सत्र के दौरान 53-47 वोट से जीत हासिल की.

नॉमिनेशन के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जो बयान दिया था, उसके अनुसार जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर, नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में एक रिसर्च एसोसिएट होने के साथ-साथ स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च, स्टैनफोर्ड फ्रीमैन स्पोगली इंस्टीट्यूट और हूवर इंस्टीट्यूशन में एक सीनियर फेलो हैं.

वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग को भी डायरेक्ट करते हैं. उनका रिसर्च सरकारी प्रोग्राम, बायोमेडिकल इनोवेशन और अर्थशास्त्र की भूमिका पर जोर देता है.

जय भट्टाचार्य ग्रेट बैरिंगटन डिक्लेरेशन के को-राइटर हैं. इस डिक्लेरेशन को अक्टूबर 2020 में लगे लॉकडाउन के एक विकल्प के रूप में लाया गया था. 

बयान में आगे कहा गया है कि जय भट्टाचार्य और नव नियुक्त अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव (US Health and Human Services Secretary) रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ को "मेडिकल रिसर्च के स्वर्ण मानक" पर बहाल किया जा सके.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के हेड के रूप में उनके नाम पर मुहर लगने के बाद, केंटकी से अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनेल ने जय भट्टाचार्य को बधाई दी और कहा कि वह संस्था को "मजबूत नेतृत्व" प्रदान करेंगे.

इससे पहले अमेरिका की सीनेट ने 52-48 के वोट से अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव के पद पर रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नाम पर मुहर लगाई थी. ध्यान रहे कि रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर वैक्सीन के खिलाफ स्टैंड रखने के लिए जाने जाते हैं और उन्हें एक प्रकार से स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: 'राजनीति के कूड़ेदान में....', Thackeray पर ऐसे गरजे Manoj Tiwari
Topics mentioned in this article