Shinzo Abe के 'हत्यारे के घर से मिले विस्फोटक ', जानें Shooter के बारे में 10 बातें

शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर गोली चलाने वाले संदिग्ध को सुरक्षा बलों ने कुछ पल बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.  

Advertisement
Read Time: 2 mins
S

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे (Japanese former Prime Minister Shinzo Abe) की आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी. शिंजो आबे उस समय नारा शहर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. गोली चलाने वाले संदिग्ध को कुछ पल बाद ही गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि उसके घर से विस्फोटक सामग्री मिली है. 

ये हैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारने वाले संदिग्ध के बारे में 10 बड़ी बातें-

  1. शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर गोली चलाने वाले (Shooter) की पहचान रिपोर्ट्स के आधार पर तेतसुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) के तौर पर हुई है जो एक स्थानीय व्यक्ति है.  
  2. तेतसुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) 41 साल का है और उसे एक पूर्व सैनिक माना जा रहा है
  3. ऐसा माना जा रहा है कि वो शिंजो आबे के पीछे खड़ा हुआ था. करीब 10 फीट की दूरी पर, जब उसने गोली चलाई.  
  4. शिंजो आबे भाषण के बीच में ही स्टेज पर गिर पड़े. यामागामी को ग्राउंड सिक्योरिटी ने पकड़ लिया.
  5. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK ने बताया है कि उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश नहीं की. 
  6. नारा पुलिस स्टेशन में तेतसुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) से पूछताछ चल रही है. 
  7. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने आबे पर "हत्या के मकसद से निशाना लगाया."
  8. तेतसुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) के अनुसार वो शिंजो आबे से "असंतुष्ट" था.
  9. रिपोर्ट्स के अनुसार उसने एक शॉर्ट गन का प्रयोग किया. उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है.  
  10. ऐसा माना जा रहा है कि शूटर ने यह बंदूक खुद बनाई थी.  
     
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: जात-पात, धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखता | NDTV Yuva Conclave