इटली की प्रधानमंत्री ने PM मोदी को जून में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण

अधिकारियों ने बताया कि जून में इटली के पुगलिया में होने वाले जी7 सम्मेलन के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी को मेलोनी का निमंत्रण इसी विश्वास को दोहराता है. बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से जून में वहां होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण मिला है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से बातचीत की और जून में पुगलिया में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के वास्ते निमंत्रण देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी. मोदी ने कहा, ‘‘जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. भारत में आयोजित जी20 के परिणामों को जी7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहरायी.''

यह सम्मेलन 13 -15 जून के बीच होगा. वर्तमान लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा चार जून को हो जायेगी. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व मोदी ने फरवरी में कहा था कि उन्हें ‘जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए अन्य देशों से पहले ही निमंत्रण मिल चुका है' क्योंकि उन्हें (इन देशों को) ‘भाजपा सरकार के सत्ता में लौटने का विश्वास है.'

अधिकारियों ने बताया कि जून में इटली के पुगलिया में होने वाले जी7 सम्मेलन के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी को मेलोनी का निमंत्रण इसी विश्वास को दोहराता है. बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'
Topics mentioned in this article