इस महिला नेता ने Twitter पर डाला Ukraine की महिला के बलात्कार का वीडियो, Italy में PM पद की दौड़ में है शामिल

इटली (Italy) में PM पद की दौड़ में शामिल मेलोनी के राजनैतिक विरोधियों ने यूक्रेनी महिला के बलात्कार का वीडियो (Video) ट्वीट (Tweet) किए जाने की आलोचना की और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया पीड़िता की मर्जी के बिना उसका वीडियो ऑनलाइन डालने से उसकी परेशानियों में इजाफा हुआ है.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इटली में यूक्रेनी महिला का बलात्कार राजनैतिक मुद्दा बन गया है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
रोम:

ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को एक यूक्रेनी महिला (Ukraine Woman) के इटली (Italy) के एक शहर में हुए बलात्कार (Rape) का वीडियो हटा दिया है. रॉयटर्स के अनुसार, यह वीडियो दक्षिणपंथी नेता जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने पोस्ट किया है. वह इटली के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं. मेलोनी ने एक ब्लर किया गया वीडियो पोस्ट किया था जिसे मूल रूप से रविवार को एक न्यूज़पेपर की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था. उन्होंने यह वीडियो यह कहते हुए पोस्ट किया था कि वो इस "प्रताड़ित करने वाली यौन हिंसा को देखते हुए शांत नहीं रहेंगी".   

इस पोस्ट की मेलोनी के राजनैतिक विरोधियों ने बड़ी आलोचना की थी और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था पीड़िता की मर्जी के बिना उसका वीडियो ऑनलाइन डालने से उसकी परेशानियों में इजाफा हुआ है.   

मंगलवार सुबह इस पोस्ट को ट्विटर से हटा दिया गया और उसकी जगह पर ट्विटर की तरफ से एक संदेश दिया गया कि "यह वीडियो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करती है." 

मेलोनी की तरफ से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. सोमवार को मेलोनी ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने ट्विटर पर यह वीडियो पीड़िता के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए प्रकाशित की थी ताकि उसे न्याय मिल सके." 

इटली के उत्तरी शहर पियासेंज़ा (Piacenza) के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि 55 साल की यूक्रेनी महिला का रविवार तड़के गिनी से शरण ढूंढने आए एक व्यक्ति ने यौन शोषण किया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है.   
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article