- इटैलियन डांसर सोहिला तारेक हसन को काहिरा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.
- अधिकारियों ने उनके ऊपर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उत्तेजक वीडियो डालने का आरोप लगाया है.
- हसन इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं, जहां उनके 22 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
एक इटैलियन महिला ने सोशल मीडिया पर अपने बेली डांस का वीडियो डाला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मामला इस्लामिक देश मिस्र का है. इटली की नागरिक सोहिला तारेक हसन हग्गग ने अपना डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसे पुलिस ने उत्तेजक मानते हुए सोहिला को काहिरा के एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि, सोहिला तारेक ने जानबूझकर भड़काने वाले कपड़े पहने हैं, जो सामाजिक नियमों के खिलाफ हैं.
कौन हैं सोहिला तारेक हसन हग्गग
आपको बता दें कि सोहिला तारेक सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें 22 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम के अकाउंट पर सोहिला तारेक ने ऐसे कई वीडियो डाले हैं, जिनमें वो छोटे कपड़ों में दिख रही हैं.
चेकिंग में मिला था काफी कैश
सोहिला तारेक हसन कुछ समय पहले ही मिस्र आईं थीं. एयरपोर्ट पर चेकिंग में उनके पास काफी कैश मिला था. गिरफ्तारी के बाद इटली दूतावास ने कहा है कि सोहिला को छोड़ दिया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि सोहिला के पास दो देशों की नागरिकता है. इटली से मिस्र आकर उन्होंने अपना पेशा शुरू किया है.
मिस्र में उत्तेजक डांस को लेकर सख्त कानून
मिस्र में उत्तेजक डांस के खिलाफ नियम बहुत सख्त हैं. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की सरकार के एक बड़े अभियान के तहत कम से कम पांच दूसरे बेली डांसरों को पहले ही इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
उत्तेजक डांस या अश्लीलता के मामले में 3,00,000 मिस्री पाउंड का जुर्माना या कम से कम दो साल की सजा का प्रावधान है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले डांसर समा अल-मसरी के ऊपर भी अश्लीलता भड़काने पर केस हो चुका है, जिसमें उन्हें 3 साल की जेल और जुर्माना भरना पड़ा था.