Corona पॉज़िटिव हुए Israel के PM Bennett, बिना Mask, अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई थी मुलाक़ात

इज़रालय (Israel) के PM नफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) के Corona पॉज़िटिव आने के बाद अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) भी सोमवार को कोविड-19 का टेस्ट करवाएंगे.  उधर नफ्टाली बेनेट अब होम आइसोलेशन ( home isolation) में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Israel के PM Bennett, बिना Mask अमेरिकी विदेश मंत्री Blinken से मिलते हुए

इज़रायल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (PM Naftali Bennett) कोरोना संक्रमित (Covid19 positive) हो गए हैं. इससे पहले वो अमेरिकी (US) विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken)  से मिले थे. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यलय की ओर से यह जानकारी दी गई है.  अमेरिकी विदेशमंत्री इज़रायली और अरब राजनायिकों के एक ऐतिहासिक सम्मेलन  से अलग येरुशलम (Jerusalem) में नफ्टाली बेनेट से मिले थे. अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि अमेरिकी विदेशमंत्री सोमवार को कोविड-19 का टेस्ट करवाएंगे.  उधर नफ्टाली बेनेट कोविड पॉजिटव आने के बाद होम आइसोलेशन ( home isolation) में हैं.  रविवार को बेनेट उत्तरी इज़रायली शहर हदेरा भी गए थे जहां कथित तौर पर जिहादी इस्लामिक स्टेट ग्रुप के हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे. 

बेनेट के कार्यालय ने बताया था कि सोमवार को प्रधानमंत्री इस मामले का जायज़ा लेंगे. हदेरा की यात्रा के बाद इजरायली मीडिया ने कुछ तस्वीरें की थीं जिसमें पुलिस उन्हें हमले के बारे में बता रही है और वो मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. 

लेकिन प्रधानमंत्री ने एंटनी ब्लिंकेन के साथ की एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में फेस मास्क नहीं पहन रखा था. इस बैठक में यूएई, बहरीन और मोरोक्को के कई उच्चाधिकारी मौजूद थे. इन देशों ने यहूदी देश इज़रायल के साथ 2020 में संबंध सामान्य कर लिए थे.  

यह बातचीत ऐसे समय हुई जब अमेरिका, ईरान के साथ टूटी परमाणु संधि पर दोबारा पहुंचने की कोशिश रहा है. यह परमाणु संधि 2015 में हुई थी.  

इज़रायल और अधिकतर खाड़ी के अरब देश अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु संधि दोबारा शुरु करने को लेकर आशंकित हैं. यह देश ईरान को अपने लिए खतरा समझते हैं. 

रविवार को बेनेट से मुलाकात के बाद ब्लिंकेन इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलने भी पुहंचे थे.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: मनाली में करोड़ों का रिसॉर्ट व्यास नदी में ऐसे बह गया, देखिए Ground Report