इजरायल-ईरान युद्ध खत्म करने को अमेरिका ने शुरू की कोशिशें, ईरान को भेजा यह संदेश

Israel Iran Conflict: इजरायली मीडिया ने खबर दी है कि ईरान को युद्ध खत्म करने के लिए संदेश भेजा गया है. इजराइली मीडिया के मुताबिक इजरायल को लगता है कि अमेरिकी हमले से उसका लक्ष्य हासिल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

 Israel Iran War: इजरायल अब ईरान के साथ जारी युद्ध रोकने को उत्सुक नजर आ रहा है.  ऐसी खबरें इजरायली मीडिया में आई हैं. इन खबरों के मुताबिक इजरायल को लगता है कि अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले से उसे अपना लक्ष्य हासिल हो गया है. उसे लगता है कि इसलिए युद्ध अब रुक जाना चाहिए. वहीं इस डवलेपमेंट से परिचित अधिकारियों को कहना है कि ईरान को लगता है कि उसे अमेरिकी हमलों का जवाब देना चाहिए.

अमेरिका ने ईरान को क्या संदेश देने को कहा है

ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों के बाद से इजरायल ईरान के साथ युद्ध को रोकना चाहता है. इस बात की जानकारी अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के हवाले से इजरायल के अखबार 'दी टाइम्स ऑफ इजरायल' ने दी है. खबर में इजरायली और अरब के कुछ सूत्रों का हवाला दिया गया है. 

इजरायल के चैनल-12 के मुताबिक- इजरायल को लगता है कि वह अगले कुछ दिनों में ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरों को खत्म कर देगा, इससे उसे अपने अभियान 'राइजिंग लॉयन' का मकसद हासिल हो जाएगा. अरब के अधिकारियों ने अमेरिकी अखबार को बताया कि अमेरिका ने अरब के अधिकारियों को ईरान तक यह संदेश पहुंचाने को कहा है कि इजरायल जल्द ही इस अभियान को खत्म कर लेगा. 

अधिकारियों का कहना है कि ईरान को अभी लगता है कि उसे रविवार को हुए अमेरिकी हमलों का जवाब देना चाहिए.

कैसे खत्म हो सकता है ईरान-इजरायल युद्ध

एक इजरायली अधिकारी ने रविवार को 'दी टाइम्स ऑफ इजरायल' को बताया था कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए सहमत हो जाता है, तो इजरायल बमबारी अभियान को खत्म करने के लिए तैयार है.अधिकारी ने कहा था, "यह ईरान पर निर्भर करता है, हम पर नहीं. हम इसे अभी समाप्त करने के लिए खुश हैं; यदि अंत में कोई समझौता होता है, तो इजरायल परिणाम से संतुष्ट होगा."

वहीं चैनल 12 की खबर के मुताबिक इस अभियान को खत्म करने के लिए दो विकल्प हैं, पहला यह कि इजरायल एकतरफा घोषणा कर सकता है कि उसने अपने युद्ध के लक्ष्यों को हासिल कर लिया है और ईरान अपने मिसाइल हमलों को बंद कर देता है या अमेरिका घोषणा करता है कि दोनों पक्ष युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं. हालांकि इजरायल दूसरे विकल्प को चुने इसकी संभावना कम है.

इजरायल का ईरान पर हमला

इस युद्ध की शुरुआत तब हुई थी, जब 13 जून को इजरायल के लड़ाकू विमानों ने ईरान पर हमला कर दिया था. इस हमले में ईरान के कई सैन्य जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे. 

Advertisement

इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल को निशाना बनाया था. ईरान ने इजरयाल के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला किया था. ईरान के हमले में इजरायल के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ईरान और इजरायल की लड़ाई में रविवार को अमेरिका भी कूद पड़ा था. अमेरिकी के बी-2 बमवर्षक विमानों ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. 

ये भी पढ़ें: PM मोदी भारत के 'प्राइम एसेट'... शशि थरूर ने फिर की प्रधानमंत्री की तारीफ, कांग्रेस असहज

Featured Video Of The Day
The Bads Of Bollywood Web Series: दुनिया जीतने चला Shahrukh Khan का बेटा Aryan Khan | Netflix
Topics mentioned in this article