पूरा हुआ इजरायल का ट्रिपल H प्लान, मोसाद का सीक्रेट ऑपरेशन और एक ही झटके में हुती की पूरी सरकार हलाक

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपने दुश्मन को कभी जिंदा नहीं छोड़ती. अब उसने हुती विद्रोहियों की टॉप लीडरशिप को निशाना बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों की टॉप लीडरशिप को खत्म किया
  • इस ऑपरेशन में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल रहावी और कई बड़े मंत्री सहित रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख भी मारे गए
  • मोसाद ने एफ-35 लड़ाकू विमान और हेरोन ड्रोन के जरिए सरकारी इमारतों को निशाना बनाया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के नाम से यूं ही पूरी दुनिया नहीं थर्राती है. उसने इजरायल की आंखों की किरकिरी बने ट्रिपल H को मिट्टी में मिलाने का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का ख्वाब पूरा कर दिया है. इस ट्रिपल एच की आखिरी कड़ी थे हुती विद्रोही, जिनकी पूरी टॉप लीडरशिप को इजरायली खुफिया एजेंसी के एक ऑपरेशन ने एक झटके में हलाक कर दिया. दरअसल, ईरान हमास, हिजबुल्ला और हुती विद्रोहियों (ट्रिपल H) के जरिये सबसे बड़े दुश्मन इजरायल को निशाना बना रहा था.

मोसाद ने यमन की राजधानी सना में ऐसा हमला किया, जिसमें प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ के साथ कई बड़े मंत्रियों के मारे जाने की खबरें हैं. इस सीक्रेट ऑपरेशन की मोसाद लंबे वक्त से तैयारी कर रही थी.सना में मौजूद अपने खुफिया एजेंट और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये मोसाद को जैसे ही पता चला कि यमन सरकार के टॉप नेता और सैन्य कमांडर एक सरकारी इमारत में इकट्ठा हुए हैं. उसने तुरंत ही एफ-35 लड़ाकू विमान को भेज दिया. साथ ही अचूक निशाने वाले हेरोन ड्रोन को भी एक्टिव कर दिया.

फिर जैसे ही यमन के शीर्ष नेताओं के फोन और अन्य गैजेट्स के एक जगह पर एक्टिव होने का अलर्ट मिला, फाइटर जेट से निकली मिसाइलों ने इमारत को सेकेंडों में मलबे में तब्दील कर दिया. वहीं हेरोन ड्रोन ने एक अन्य इमारत को इसी तरह निशाना बनाया. इस सीक्रेट हमले में हूती सरकार के 10 से अधिक मंत्री भी हलाक हो गए.यमन में हुती विद्रोहियों की ये सरकार लगातार इजरायल में मिसाइल हमले कर रही थी. साथ ही लाल सागर में इजरायली जहाजों को भी निशाना बनाया गया था.

मारे गए पीएम अहमद अल रहावी
हुती सरकार का सबसे बड़ा चेहरा और ईरान समेत दूसरे देशों की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री अहमद अल रहावी की इस हमले में मौत हो गई है. उसे 10 महीने पहले ही हुती सरकार में प्रधानमंत्री बनाया गया था. रहावी हूती का सबसे बड़ा डिप्लोमैटिक चेहरा था.ईरान ही नहीं, हिजबुल्ला और हमास के साथ हुती विद्रोहियों का संगठित नेटवर्क उसने खड़ा करने में उसकी अहम भूमिका थी.इसी करीबी के कारण उसे पीएम बनाया गया. अल रहावी का खात्मा हुती की कमर तोड़ने जैसा है.इस ऑपरेशन में हुती का रक्षा मंत्री मुहम्मद नासिर अल अथाफी भी खत्म हो गया, जो 10 सालों से इजरायल के लिए नासूर बना हुआ था. अथाफी हुती सरकार का सबसे बड़ा सैन्य रणनीतिकार था. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और हिजबुल्ला के साथ उसने कई इजरायल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया. 
 

सेना प्रमुख भी ढेर
इजरायली हमले में हुती सेना का प्रमुख और चीफ आफ स्टॉफ मुहम्मद अल गामरी भी ढेर हुआ है. गामरी पर दो महीने पहले भी बड़ा हमला हुआ था, लेकिन उसकी जान बच गई थी. गामरी सऊदी अरब, यूएई, इजरायल और लाल सागर में मिसाइल और ड्रोन अटैक का ऑपरेशन नेटवर्क संभालता था. इजरायल की उस पर लंबे वक्त से नजर थी.इजरायली और यमन मीडिया के अनुसार, हमले में यमन सरकार के 10 मंत्री भी मारे गए हैं. 

यमन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हूती प्रधानमंत्री अल रहावी और दूसरे मंत्री एक इमारत में सीक्रेट मीटिंग कर रहे थे.ये नेता TV पर हूती प्रमुख अल मलिक का मैसेज सुनने पहुंचे थे. ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खमेनेई की तरह अल मलिक का हुक्म हुती विद्रोहियों के लिए सबसे बड़ा फरमान होता है. वही तय करता है कि कैसे और कहां क्या करना है.

Advertisement

मोसाद का सीक्रेट मिशन
मोसाद को टॉप लीडरशिप के एक जगह इकट्ठा होने की भनक लगी तो इजरायली सेना को सटीक लोकेशन के साथ अलर्ट किया गया.फिर F 35 लड़ाकू विमानों ने उस इमारत में बड़ा बम धमाका किया, जहां जोरदार आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. इजरायली हेरोन ड्रोन ने भी सना में एक और बिल्डिंग को टारगेट किया. वहां हूती रक्षा मंत्री अल अथाफी और हूती सेना प्रमुख मुहम्मद अल गामरी मौजूद थे. यानी ड्रोन ने सैन्य नेतृत्व और एफ-35 ने राजनीतिक नेतृत्व को मिनटों में खत्म कर दिया.
 

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra का 14वां दिन, Chhapra से Aara तक Rahul Gandhi के साथ Akhilesh Yadav | Bihar