इजरायल में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला, दो मरीजों की RT-PCR में हुआ खुलासा

यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट में यह वैरिएंट पाया गया है.
यरुशलम:

इजरायल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल है. इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट में यह वैरिएंट पाया गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही कहा है, 'अभी पूरी दुनिया में इस वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं.' साथ ही कहा है, 'इस वैरिएंट के जो दा मामले सामने आए हैं, उनमें हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों का विकार जैसे लक्षण देखने के मिले हैं. हालांकि, इसके मरीजों को कोई विशेष मेडिकल सुविधा की जरूरत नहीं है.'

इजरायल के पैनडेमिक रिस्पांस चीफ सलमान ज़रका ने इससे खतरे को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. 

इजरायल की 9.2 मिलियन की आबादी में से चार मिलियन से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन-तीन डोज लग चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
UP Elections: सॉफ्ट हिंदुत्व के मार्ग पर Akhilesh BJP के Core Vote Bank को साधने की तैयारी कर रहे?
Topics mentioned in this article