तेहरान छोड़ते लोग, सड़कों पर रेंगती गाड़ियां… इजरायली हमले और ट्रंप की चेतावनी के बीच ईरान से यह वीडियो वायरल

Israel Attacks Iran: ईरान को न्यूक्लियर वेपन बनाने से रोकने की वॉर्निंग देते हुए ट्रंप ने साफतौर पर कहा है कि तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली कर देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Israel vs Iran: इजरायली हमले और ट्रंप की चेतावनी के बीच तेहरान छोड़ रहे लोग
फटाफट पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को न्यूक्लियर हथियार बनाने से रोकने की चेतावनी दी है, और तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली करने को कहा. ईरान की राजधानी तेहरान की ओर जाने वाली सड़क लगभग खाली नजर आ रही थी जबकि शहर से बाहर जाने वाली सड़क पर गाड़ियां रेंग रही थीं

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

इजरायल-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दे डाली है. ईरान को न्यूक्लियर वेपन बनाने से रोकने की वॉर्निंग देते हुए ट्रंप ने साफतौर पर कहा है कि तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली कर देना चाहिए. ट्रंप की इस चेतावनी से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में तेहरान के अंदर और बाहर जाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां दिख रही थी, ईरान की राजधानी तेहरान की ओर जाने वाली सड़क लगभग खाली नजर आ रही थी जबकि शहर से बाहर जाने वाली सड़क पर गाड़ियां रेंग रही थीं. इस बीच भारत ने भी ईरान से अपने छात्रों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया है. 110 भारतीय छात्रों को ईरान से निकालकर आर्मेनिया लेता आया गया है. यहां से कल यानी बुधवार, 18 जून को उन्हें दिल्ली की फ्लाइट पर बैठाया जाएगा.

ट्रंप ने क्या चेतावनी दी

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "ईरान को वह 'डील' साइन कर लेनी चाहिए थी, जो मैंने उनसे कही थी. इंसानी जिंदगियों के नुकसान का अफसोस है. मैं साफ-साफ कहता हूं कि ईरान को न्यूक्लियर वेपन हासिल नहीं करने देंगे. मैंने बार-बार यही कहा है. सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए."

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान इजरायल-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच आया है, जिसने न सिर्फ ईरान, बल्कि उसके साथ-साथ वैश्विक नेताओं के बीच भी खलबली मचा दी है.

अमेरिका साल 2018 में ही ईरान के साथ चल रहे ज्वॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जीसीपीओए) से अपने हाथ खींच चुका था. डील के तहत यह तय था कि ईरान सैन्य मकसद के लिए न्यूक्लियर वेपन विकसित नहीं करेगा.
हालांकि, ईरान हमेशा से ही यह कहता आया है कि वह नागरिक हितों के लिए न्यूक्लियर प्रोग्राम चला रहा है, लेकिन अमेरिका और इजरायल को इस पर शक है. इसी शक के चलते अमेरिका ने ईरान के साथ जीसीपीओए तोड़ा था.

Advertisement

'व्हाइट हाउस' ने ऐलान किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन को जल्दी छोड़कर 'कई अहम मामलों' पर ध्यान देने के लिए रवाना हो रहे हैं. ट्रंप के मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी. ट्रंप इसके लिए रविवार को कनाडा पहुंच चुके थे. जी7 सम्मेलन मंगलवार, 17 जून को समाप्त होने जा रहा है.
इससे पूर्व, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह इजरायल और ईरान को बातचीत की मेज पर ला सकते हैं. इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहे हैं, जिसमें कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Yash Dayal FIR: RCB के Yash Dayal ने यौन शोषण मामले में HC में दायर की याचिका | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article