- डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्धविराम के लिए इजरायल की तरफ से शर्तों पर सहमति का दावा किया है.
- ट्रंप ने सभी पक्षों के साथ युद्ध समाप्त करने के प्रयास की बात की है.
- उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि हालात बिगड़ने से पहले समझौते को स्वीकार करे.
- 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि इजरायल ने 60 दिन के गाजा युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए शर्तों पर सहमति जताई है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि प्रस्तावित समझौते के दौरान, "हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे". लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि शर्तें क्या हैं. वहीं उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि हालात बिगड़ने से पहले वह शर्तों के साथ सीजफायर के लिए मान जाए.
ट्रंप ने लिखा, "कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों ने शांति लाने में मदद करने के लिए बहुत मेहनत की है और वे इस अंतिम प्रस्ताव को पेश करेंगे. मुझे उम्मीद है... कि हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, क्योंकि स्थिति इससे बेहतर नहीं होगी - यह केवल बदतर होगी."
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में एक सैन्य अभियान शुरू किया था. हमास के हमले से लगभग 1,200 इजरायली लोग मारे गए. वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में गाजा में कम से कम 56,647 लोग मारे गए हैं.
हमास ने कहा है कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते के तहत गाजा में बाकि बचे बंधकों को मुक्त करने को तैयार है, जबकि इजरायल का कहना है कि यह तभी समाप्त हो सकता है जब हमास के हाथों से हथियार छीन ली जाए और उसे खत्म कर दिया जाए. हमास ने हथियार डालने से इनकार कर दिया है.