'चाहे जो हो जीतेंगे हम...' 7 अक्‍टूबर के जख्‍म पर इजरायल की ललकार

Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग को एक साल हो गया है. इस मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने एक बार फिर हमास को पूरी तरह से खत्‍म करने की कसम खाई और कहा कि वे जंग जीत कर रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पश्चिमी देशों को नेतन्याहू की दो टूक, 'आपके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेंगे'
येरूशलम:

हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर पिछले साल आज ही के दिन यानि 7 अक्‍टूबर को हमला किया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इसके बाद हमास को पूरी तरह से खत्‍म करने की कसम खाई थी. तब से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस जंग की बरसी से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने एक बार फिर हमास को खत्‍म करने की कसम दोहराई और कि कोई हमारा साथ दे या न दे, हम ये जंग जीतेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उनके देश की सेना ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से एक साल में "वास्तविकता को पूरी तरह से बदल दिया", जिससे देश दो युद्ध लड़ रहा है.   

पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि इजराइल "जीतेगा", क्योंकि वह गाजा पट्टी और लेबनान दोनों में आतंकवादियों से लड़ रहा है और ईरान पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. इज़राइल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने इस मौके पर कहा कि एक साल बाद, "हमने हमास की सैन्य शाखा को हरा दिया है."

गाजा में फिर लौट रहे आतंकवादी!

पिछले अक्टूबर में लड़ाई शुरू होने पर नेतन्याहू ने आतंकवादियों को "कुचलने और नष्ट करने" की कसम खाई थी, लेकिन सैनिक गाजा के कई इलाकों में लौट आए हैं, जहां उन्होंने पहले हमास के खिलाफ ऑपरेशन चलाए थे, क्‍योंकि आतंकवादियों को फिर से संगठित होने का पता चला है. सितंबर के अंत में इज़राइल ने अपना ध्यान उत्तर की ओर केंद्रित कर दिया था. ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज कर दी, जो लगातार हमास के समर्थन में लेबनान से सीमा पर रॉकेट दाग रहा था.

Advertisement

नेतन्‍याहू बोले- 1 साल में हमने  वास्तविकता को पूरी तरह से बदला

पीएम नेतन्याहू ने लेबनान सीमा पर जाते हुए कहा, "एक साल पहले, हमें एक बड़ा झटका लगा था. पिछले 12 महीनों में, हमने वास्तविकता को पूरी तरह से बदल दिया है." इज़रायली आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी टैली के अनुसार, उनके हमले में 1,205 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, जिसमें कैद में मारे गए बंधक भी शामिल थे. दर्जनों अन्य बंधक अभी भी हमास के कब्‍जे में हैं. वहीं, हमास ने रविवार को 7 अक्टूबर के हमले को "गौरवशाली" बताया और कहा कि फिलिस्तीनी इस दिन अपने प्रतिरोध के साथ एक नया इतिहास लिख रहे थे. 

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पर भड़के PM नेतन्‍याहू

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की जमकर आलोचना की है। मैक्रॉन ने एक रेडियो इंटरव्‍यू में इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का आह्वान किया था और कहा था कि सभी "सभ्य" देशों को दृढ़ रहना चाहिए। नेतन्याहू ने इसे शर्मनाक करार दिया। सवाल किया कि क्या उनकी तरह ईरान हिजबुल्लाह, हूती, हमास और उसके सहयोगियों पर हथियार प्रतिबंध लगा रहा है? नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैक्रॉन और अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, और जोर देकर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा.'

Advertisement

बता दें कि 23 सितंबर से, इजरायली सेना ने पूरे लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिक हताहत हुए हैं और कई क्षेत्रों से निवासियों को विस्थापित होना पड़ा है. हवाई हमलों में समूह के महासचिव हसन नसरल्लाह सहित प्रमुख हिजबुल्लाह नेताओं को भी निशाना बनाया गया और उनकी हत्या कर दी गई. इसके अलावा, इजरायल ने लेबनान में एक "सीमित" जमीनी अभियान शुरू किया है.

Advertisement

(एएफपी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें :- एयर स्ट्राइक और जमीनी ऑपरेशन...हर तरफ गिर रहे बम, लेबनान पर कहर बनकर टूट रहा इजरायल

Featured Video Of The Day
'एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है' - BJP मुख्यालय से PM Modi का संबोधन | Shorts
Topics mentioned in this article