जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू से प्रशासन को "बदलने" का आग्रह किया है (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि इजरायली सरकार फिलिस्तीनियों के साथ दो-राज्य समाधान के विरोध में है. उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से प्रशासन को "बदलने" का आग्रह किया.
बाइडेन ने एक कैंपेन ईवेंट में कहा, "यह इज़रायल के इतिहास में सबसे रूढ़िवादी सरकार है." उन्होंने कहा कि सरकार "दो-राज्य समाधान नहीं चाहती है." इसको लेकर वाशिंगटन ने हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद आह्वान किया था.
Featured Video Of The Day
कोलकाता में दुर्गा पूजा से पहले तबाही | बारिश बनी काल | Kolkata Heavy Rainfall Update