इजरायल में उस नए कोविड वेरिएंट का केस मिला जिसने दक्षिण अफ्रीका में बरपाया कहर

मंत्रालय की ओर से कहा गया है, 'वह वेरिएंट जिसके बारे में दक्षिण अफ्रीका में पता चला था, इजरायल में पाया गया है. '

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इजरायल ने कोविड-19 वेरिएंट के ऐसे मामले की पहचान की है जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था

जेरुसलम:

इजरायल ने कोविड-19 वेरिएंट के ऐसे मामले की पहचान की है जिसके बारे में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पता चला था और जिसके बड़ी संख्‍या में म्‍यूटेशन पाए गए थे. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका में बड़ी संख्‍या में लोग इस वेरिएंट से 'प्रभावित' हुए थे. सरल शब्‍दों में कहें तो कोविड का यह वेरिएंट बेहद तेजी से लोगोेंं को संक्रमित करता है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है, 'वह वेरिएंट जिसके बारे में दक्षिण अफ्रीका में पता चला था, इजरायल में पाया गया है. ' उन्‍होंने बताया कि यह वेरिएंट मालावी से लौटे व्‍यक्ति में पाया गया है, इसे अलावा विदेशों से लौटने वाले दो अन्‍य केसों में संबंधित व्‍यक्तियों कोक्‍वारंटाइन किया गया है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों की ओर से कहा गया था कि उन्‍हें कोविड-19 के एक ऐसे वेरिएंट का पता चला है जो बड़ी संख्‍या में लोगों को म्‍यूटेंट करता है. उन्‍होंने कोविड के मामलों में हुई बढ़ोत्‍तरी का कारण इसी वेरिएंट को माना था. दक्षिण अफ्रीका केवैज्ञानिकों के इस खुलासे के  एक दिन बाद ही इजरायल की ओर से यह जानकारी  सामने आई है.  

Topics mentioned in this article