पहले सड़क पर ट्रक से 15 कुचला फिर मस्क की ड्रीम कार में ब्लास्ट, अमेरिका में हुए हमलों का क्या है आतंकी कनेक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमारी जांच एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही है. तमाम संभावित एंगल्स की भी जांच की जा रही है. हम अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका में हुए ट्रक हमले और टेस्ला ट्रक में हुए ब्लास्ट का क्या है कनेक्शन?

अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान बॉर्बन स्ट्रीट पर ट्रक से हुए हमले और उसके बाद ट्रंप टावर के नीचे टेस्ला ट्रक में किए गए धमाके के बीच क्या कोई कनेक्शन है? इसकी जांच अब एफबीआई कर रही है. एफबीआई इन दोनों हमलों के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि ये दोनों हमले एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा थीं. और इसके पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ था. बॉर्बन स्ट्रीट पर हमला करने के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया है, उस ट्रक से एफबीआई और पुलिस को कई ऐसे संवेदनशील सामग्री भी मिली है, जो इस ओर इशारा करती है कि इस हमले के पीछे ISIS का हाथ है. हालांकि, इन दोनों घटनाओं के बीच क्या कुछ समानताएं हैं इसे लेकर एफबीआई जांच कर रही है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. 


क्या अमेरिका स्लीपर सेल ने किया ये हमला 

जानकारों का मानना है कि अमेरिका में बीते दिनों ट्रक से जो हमला हुआ उसे ISIS द्वारा नियुक्त किए गए स्लीपर सेल ने अंजाम दिया है. उनका मानना है कि अमेरिका अभी भी ऐसे कई हमलवार छिपे हो सकते हैं जो ISIS के इशारे पर आगे भी इस तरह के हमले कर सकते हैं.  एफबीआई फिलहाल इस ट्रक हमले के पीछे कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच कर रही है. एफबीआई उस कनेक्शन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो अमेरिका में ISIS के लिए काम करने वालों को समर्थन करती है. 

अमेरिका में हुए हमले का क्या है मीडिल ईस्ट कनेक्शन

अमेरिका में हुए ट्रक हमले का अब मीडिल ईस्ट कनेक्शन भी ढूंढ़ा जाने लगा है. कहा जा रहा है कि बीते दिनों इजरायल ने जिस तरह से हिज्बुल्लाह, हूति, ईरान और हमास के खिलाफ अपनी कार्रवाई को निर्णायक रूप दिया है, उसे लेकर भी इन आतंकी संगठनों और इन्हें समर्थन देने वाले देशों में अमेरिका और इजरायल को लेकर काफी गुस्सा  है. अब अमेरिका में जो हमला हुआ है उसके पीछे भी ISIS के साथ-साथ इन आतंकी संगठनों के शामिल होने की बात की जा रही है. हालांकि, अभी तक पुख्ता तौर पर अमेरिका में हुए इस हमले का मीडिल ईस्ट कनेक्शन निकलकर नहीं आया है लेकिन ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इस क्षेत्र एक्टिव आतंकी संगठन ISIS के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दे सकते हैं.   

Advertisement
इस हमले के पीछे कौन हैं उनकी पहचान करने के लिए हमारी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि बॉर्बन स्ट्रीट अटैक और ट्रंप टेस्ला ट्रक ब्लास्ट का कोई कनेक्शन तो नहीं है?

जो बाइडेन, राष्ट्रपति, अमेरिका

बाइडेन ने और क्या-क्या कहा 

इस हमले के पीछे संभावित आतंकी एंगल को लेकर जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैंने अपनी टीम को संघ, राज्य और स्थानीय जांच एजेंसियों को हर संभव रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.हम चाहते हैं कि इन घटनाओं की जांच जल्द से जल्द पूरी हो जाए ताकि हम ये भी सुनिश्चित कर सकें कि अमेरिकी को लोगों को कोई खतरा नहीं है. 

Advertisement

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

अमेरिकी पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी ट्रक चालक को ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार ये हमला बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3.15 बजे हुए हुआ. इस हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और इसके बाद पुलिस और हमलावर के बीच गोलीबारी शुरू हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है. 

Advertisement

एफबीआई ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की

हमलावर को ढेर करने के बाद एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने न्यू ऑरलियन्स में 10 लोगों की हत्या करने वाले और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है. एफबीआई ने कहा है कि हम हमलावर जब्बार से जुड़ी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: संभल में Firozshah Fort का हाल, प्रशासन कराएगा अतिक्रमण मुक्त.. | NDTV India
Topics mentioned in this article