रूस-यूक्रेन वॉर समाप्त होने वाला है? दोनों देशों ने की युद्ध बंदियों की अदला-बदली

Russia-Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा इकाइयों ने चार घंटे की अवधि में 95 यूक्रेनी ड्रोन को रोका या नष्ट कर दिया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि राजधानी की ओर जाते समय 12 यूक्रेनी ड्रोन को रोका गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Russia-Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने रविवार को 1000-1000 कैदियों की अदला-बदली पूरी की, जो तीन साल पहले युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली है. तीन दिवसीय अदला-बदली शुक्रवार को शुरू हुई और इसमें ज़्यादातर युद्ध बंदी और 120-120 नागरिक शामिल थे. रविवार को दोनों पक्षों ने 303 कैदियों की अदला-बदली की.

जेलेंस्की ने की घोषणा

ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम ऐप पर लिखा, "आज, हमारे सशस्त्र बलों, नेशनल गार्ड, स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस और स्टेट स्पेशल ट्रांसपोर्ट सर्विस के योद्धा घर लौट रहे हैं."

यह आदान-प्रदान 16 मई को युद्धरत पक्षों के बीच तीन साल से अधिक समय में पहली सीधी वार्ता से उभरने वाला शांति की दिशा में एकमात्र ठोस कदम था, जब वे युद्ध विराम पर सहमत होने में विफल रहे.

यूक्रेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने शांति वार्ता की अनुमति देने के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के 30 दिनों के लिए लड़ाई रोकने का आह्वान किया है.

माना जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे घातक संघर्ष में दोनों पक्षों के सैकड़ों हज़ार सैनिक घायल हुए या मारे गए, हालांकि दोनों पक्षों ने हताहतों की सही संख्या प्रकाशित नहीं की है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेनी शहरों की घेराबंदी और बमबारी के कारण हज़ारों यूक्रेनी नागरिक भी मारे गए हैं.

रूस ने क्या कहा

शुक्रवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि एक बार आदान-प्रदान पूरा हो जाने के बाद, मास्को यूक्रेन को दीर्घकालिक शांति समझौते के लिए मसौदा प्रस्ताव पेश करने के लिए तैयार होगा.

अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने राजधानी कीव सहित यूक्रेनी शहरों पर रात भर में 367 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जो युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा इकाइयों ने चार घंटे की अवधि में 95 यूक्रेनी ड्रोन को रोका या नष्ट कर दिया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि राजधानी की ओर जाते समय 12 यूक्रेनी ड्रोन को रोका गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Firing: लखनऊ में एक युवक को दौड़ाकर गोलियां मारी गईं, घटना का CCTV वायरल