ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर रैपर की मौत की सजा पलट दी : वकील

अप्रैल में एक ईरानी अदालत ने सालेही को "पृथ्वी पर भ्रष्टाचार" के अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सालेही को अक्टूबर 2022 में सार्वजनिक प्रदर्शनों का समर्थन करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
तेहरान (ईरान):

ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने लोकप्रिय रैपर टूमाज सालेही की मौत की सजा को पलट दिया है. सालेही को महसा अमिनी की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए जेल भेजा गया था. सालेही के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी. रैपर सालेही के वकील आमिर रईसियन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सालेही की मौत की सजा को पलट दिया गया है." उन्होंने कहा कि इस्लामी रिपब्लिक की शीर्ष अदालत ने फिर से सुनवाई का आदेश दिया है.

रईसियन ने अप्रैल में कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि एक ईरानी अदालत ने सालेही को "धरती पर भ्रष्टाचार" के अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई है.

वकील ने तब कहा था कि रैपर को "देशद्रोह में मदद, सभा और मिलीभगत करने, राज्य के खिलाफ दुष्प्रचार और दंगों का आह्वान" करने का भी दोषी पाया गया.

Advertisement

33 साल के सालेही को अक्टूबर 2022 में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शनों का समर्थन करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इससे एक महीने पहले पुलिस हिरासत में अमिनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. 

Advertisement

22 साल की ईरानी कुर्द अमिनी को तेहरान में मोरल पुलिस ने महिलाओं के लिए इस्लामी गणराज्य के सख्त पोशाक नियमों का कथित उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया था.

Advertisement

रईसियन ने कहा कि, "सुप्रीम कोर्ट ने एक अपूरणीय न्यायिक त्रुटि को रोका."  उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट ने यह भी फैसला सुनाया कि सालेही की "पिछली सजा (6 साल और तीन महीने) भी अपराधों की बहुलता के नियमों के अनुपालन के बिना थी."

Advertisement

अमिनी की मौत से भड़के महीनों लंबे विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग मारे गए थे, जिनमें दर्जनों सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.

विदेशी लोगों द्वारा भड़काए गए "दंगों" को दबाने के लिए अधिकारियों की ओर से की गई कार्रवाई में हजारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

Featured Video Of The Day
Waqf के Status में कोई बदलाव नहीं, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले Asaduddin Owaisi | BREAKING