ईरान की सिंगर ने वर्चुअल कॉन्सर्ट में किया परफॉर्म, हिजाब नहीं पहनने पर हुई अरेस्ट

परस्तू अहमदी ने गुरुवार को अपना कॉन्सर्ट ऑनलाइन पोस्ट किया था और इसके बाद ही एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ईरानी गायिका को बिना हिजाब पहने यूट्यूब पर एक वर्चुअल कॉन्सर्ट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी गायिका परस्तू अहमदी 27 साल की हैं और उन्हें शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 280 किलोमीटर दूर माजंदरान प्रांत के सारी शहर से हिरासत में लिताय गया है. इसकी जानकारी उनके वकील मिलाद पनाहीपुर ने दी है. 

परस्तू अहमदी ने गुरुवार को अपना कॉन्सर्ट ऑनलाइन पोस्ट किया था और इसके बाद ही एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस कॉन्सर्ट में परस्तू के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे जो बिना आस्तीन की काली पोशाक और खुले बाल में नजर आ रहे थे. 

यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए परस्तू अहमदी ने लिखा, "मैं परस्तू, एक लड़की हूं जो उन लोगों के लिए गाना गाना चाहती है जिनसे वो प्यार करती है. यह मेरा हक है और इसे मैं इग्नोर नहीं कर सकती हूं, उस देश के लिए गाना जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. यहां, हमारे प्यार ईराने के इस हिस्से में, जहां इतिहास और हमारे मिथक आपस में जुड़े हुए हैं, इस इमेजिनरी कॉन्सर्ट में मेरी आवाज सुनें और इस खूबसूरत मातृभूमि की कल्पना करें."

यूट्यूब पर परस्तू के इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वकील ने यह भी कंफर्म किया कि दो पुरुष संगीतकार सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार को उसी दिन तेहरान से गिरफ्तार कर लिया गया था. 

1979 की इस्लामी क्रांति के बाद के वर्षों में ईरानी कानून द्वारा हिजाब को अनिवार्य कर दिया गया था. कई महिलाएं इसे धार्मिक आस्था की अभिव्यक्ति के रूप में पहनती हैं, वहीं अन्य इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर प्रतिबंध के रूप में देखते हैं. 

Advertisement

22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद 2022 में पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिनकी कथित तौर पर ड्रेस कोड का पालन न करने के कारण पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police
Topics mentioned in this article