ईरान ने कतर के दोहा में अमेरिकी बेस पर दागीं मिसाइलें, बोला- 'ये अमेरिका से हमारा बदला'

ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी बेस पर मिसाइलें दागे जाने की खबरें हैं. थोड़ी देर पहले ह‍ी खबर आई थी कि कतर ने अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोहा:

ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी बेस पर मिसाइलें दागे जाने की खबरें हैं. थोड़ी देर पहले ह‍ी खबर आई थी कि कतर ने अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया है. रविवार को अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने जवाब देने की कसम खाई थी. क्‍यूडीएस न्‍यूज के अनुसार दोहा में धमाके हुए हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि उसने अपने नागरिकों, निवासियों और विजिटर्स की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अपने एयरस्‍पेस में हवाई यातायात को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. 

ईरान ने दी थी धमकी  

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ईरान ने 10 मिसाइलों से अमेरिकी बेस को निशाना बनाया है. ईरान के सरकारी टीवी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है. ईरान ने कतर में एक अमेरिकी बेस के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. अमेरिकी अधिकारी पहले ही इस बात की तैयारी कर रहे थे कि ईरान पर हमलों के मद्देनजर ईरान अमेरिकी सुविधाओं को निशाना बना सकता है. ईरान ने कहा है कि इन हमलों के साथ ही उसने अमेरिका को जवाब दे दिया है. 

हमले पर क्‍या बोला कतर 

कतर ने इस हमले में आधिका‍रिक बयान दिया है. कतर ने कहा है कि ये हमले उसकी राष्‍ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ हैं. कतर के विदेश मंत्रालय के अनुसार 10 में से 9 मिसाइलों को नष्‍ट कर दिया गया है. जबकि एक मिसाइल खुले में गिरी है. कतर ने बताया है कि इन हमलों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. सीएनएन के अनुसार कतर और बहरीन में दूतावासों में अमेरिकी कर्मचारी कवर में हैं. 

अमेरिकी जेट्स भर रहे उड़ान 

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त चीफ्स के अध्यक्ष जनरल केन और सचिव हेगसेथ वर्तमान में ईरानी जवाबी कार्रवाई की निगरानी के लिए सिचुएशन रूम में हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी सिचुएशन रूम में पहुंच चुके हैं. ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने इराक और कतर दोनों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन 'विजय की घोषणा' शुरू करने की खबर दी है और न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी पुष्टि की है. अमेरिकी जेट्स ने सऊदी अरब के ऊपर उड़ान भरनी शुरू कर दी है. 

हमले पर ईरान का जवाब 

ईरान की सेनाओं की तरफ से अमेरिकी बेस को निशाना बनाए जाने पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. इसमें कहा गया है कि ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं के खिलाफ अमेरिका के आपराधिक शासन के हमले और सर्वोच्च राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद और अंतिम पैगंबर (PBUH) के केंद्रीय मुख्यालय के नेतृत्व द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के बाद, पवित्र कोड या अबा अब्दुल्ला अल-हुसैन (PBUH) के साथ 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स' ने ऑपरेशन बेशरत फतह में विनाशकारी और शक्तिशाली मिसाइल हमले के साथ कतर में अल-उदीद बेस को निशाना बनाया है. यह बेस वायु सेना का मुख्यालय है और पश्चिम एशियाई क्षेत्र में अमेरिकी 'आतंकवादी' सेना की सबसे बड़ी रणनीतिक संपत्ति है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Pathankot Highway पर पुल टूटा, भारी बारिश से उफान पर नदी, आवाजाही ठप | Weather Update
Topics mentioned in this article