चीन के राष्‍ट्रपति को न्‍योता, रिकॉर्ड डोनेशन , VIP पास खत्म : डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ का काउंटडाउन शुरू

डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. शपथग्रहण को लेकर तैयारियों चल रही हैं. ट्रंप ने परंपरा तोड़ने हुए चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग को भी न्‍योता भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत से जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
वाशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं. 20 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में भारत समेत दुनिया भर की बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विश्व नेताओं के साथ टेक क्षेत्र के दिग्गजों से लेकर बिजनेस टाइकून भी शामिल होंगे. हालांकि, हाई डिमांड की वजह से वीआईपी पास भी खत्‍म हो गए हैं.  

भारत से जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

आपको बता दें कि 20 जनवरी को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उसी समारोह में शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम के लिए विश्व की प्रमुख शक्तियों और भारत सहित अमेरिका के प्रमुख सहयोगियों को निमंत्रण भेजा गया है. इस बीच, उद्योग जगत के नेता एक वीआईपी पास के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसका उपयोग वे आने वाले प्रशासन की गुड बुक्स में शामिल होने के लिए कर सकते हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 20 जनवरी के कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, सरकार ने रविवार को इसकी घोषणा की है. 'डोनाल्‍ड ट्रम्प के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.' 

ट्रंप ने तोड़ी परंपरा, चीन के राष्‍ट्रपति को भेजा न्‍योता

ट्रेडिशन यह है कि विश्व नेताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाता है. लेकिन ट्रंप ने इस बार परंपरा तोड़ दी है. रिपब्लिकन नेता ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कुछ नेताओं को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा है. वाशिंगटन डीसी और बीजिंग के कई मुद्दों पर टकराव के बीच यह महत्वपूर्ण बात है. शी चिनफिंग को बुलाने की पुष्टि करते हुए, ट्रम्प की प्रवक्ता कैरोली लेविट ने फॉक्स न्यूज पर एक शो के दौरान कहा, 'यह राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा उन देशों के नेताओं के साथ एक खुला संवाद बनाने का एक उदाहरण है, जो न केवल सहयोगी हैं, बल्कि हमारे विरोधी और हमारे प्रतिस्पर्धी भी हैं.'

इन देशों को भी ट्रंप ने किया आमंत्रित

हालांकि, चीनी राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है, उपराष्ट्रपति हान झेंग या विदेश मंत्री वांग यी को अमेरिका भेजा जा सकता है. सीएनएन की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को भी टीम ट्रम्प ने आमंत्रित किया है.

उद्योगपतियों की डोनेशन देने के लिए लगी लाइन 

अमेरिका में नए प्रशासन को खुश करने के लिए उत्सुक, उद्योग जगत के नेताओं ने शपथग्रहण समारोह में बड़े पैमाने पर वित्तीय योगदान दिया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन समिति ने 170 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं और 200 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने की राह पर है. विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बोइंग ने इस आयोजन के लिए 1 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है. गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उन्होंने इसी तरह की डोनेशन दी है. इस सूची में शेवरॉन, अमेज़ॅन और उबर भी शामिल हैं. 

VIP पास हुए खत्‍म 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई भारी-भरकम डोनेशन देने वालों ने कहा कि उन्हें वीआईपी पास नहीं मिलेंगे, क्योंकि जगह नहीं है. ऐसे में डोनेशन देने के बावजूद उन्‍हें शपथग्रहण समारोह में एंट्री नहीं मिल रही है. ऐसे में ये उद्योगपति आम लोगों को दिये जाने वाले टिकट खरीदने में जुट गए हैं. हालांकि, ये टिकटें भी सीमित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Floods: बिहार में बारिश का कहर! रोहतास में झरने का विकराल रूप, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
Topics mentioned in this article