बॉर्डर पर गुस्ताखी, गीदड़भभकी, आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है?

बिलावल भुट्टो ने हाल ही में भारत के सिंधु जल संधि निलंबन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सिंधु हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो उसमें हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जहां एक तरफ बॉर्डर पर तनाव है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों की तरफ से भारत को बार-बार परमाणु हमले की धमकी दी जा रही है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने गीदड़भभकी दी कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या उसकी सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान भारत को करारा जवाब देगा. मोहम्मद खालिद ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान भारत को परमाणु हथियार से भी जवाब दे सकता है. 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा था? 

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने "सिंधु जल संधि का उल्लंघन" करते हुए सिंधु नदी पर कोई भी संरचना बनाई, तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा. यह चेतावनी पहलगाम आतंकी हमले के बाद संधि को निलंबित किए जाने के परिप्रेक्ष्य में दी गई है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

बिलावल भुट्टो ने खून बहाने की कही थी बात

 2023 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो ने हाल ही में भारत के सिंधु जल संधि निलंबन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सिंधु हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो उसमें हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून. 

Advertisement

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हर बीतते दिन के साथ आपसी संबंध खराब होते दिख रहे हैं. इसका असर सीमा पर भी दिख रहा है. पहलगाम हमले को लेकर भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान अब सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. यही वजह है उसने लगातार 10वें दिन भी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी अखनूर से लेकर कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला तक एलओसी पर फायरिंग की है. पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारत ने करारा जवाब दिया है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article