H-1B वीजा का भारतीय 9 मार्च से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन,31 मार्च तक लॉटरी से आएंगे नतीजे

H-1B वीजा अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशेवरों को काम पर रखने की इजाजत देता है. आईटी कंपनियां इस पर काफी निर्भर रहती हैं.हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों को इसके जरिये अमेरिका में नौकरी मिलती है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
H
वाशिंगटन:

भारतीय पेशेवरों के लिए अमेरिका में नौकरी की राह खोलने वाले एच-1बी वीजा (H-1B Visa) का पंजीकरण 9 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लॉटरी ड्रॉ के जरिये सफल आवेदकों का चयन कर उन्हें 31 मार्च तक जानकारी दी जाएगी. अमेरिकी प्रशासन ने ये जानकारी दी है.

अमेरिका नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने यह अधिसूचना जारी की है. अमेरिकी प्रशासन ने एक दिन पहले ही विदेशी पेशेवरों को काम के लिए वीजा जारी करने की परंपरागत लॉटरी व्यवस्था को बरकरार रखने का ऐलान किया था. यूएससीआईएस (US Citizenship and Immigration Services) ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022 के एच-1बी वीजा के लिये पंजीकरण 9 मार्च को दोपहर में शुरू होगा. 25 मार्च की दोपहर तक यह कार्यक्रम चलेगा. एच-1बी वीजा अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशेवरों को काम पर रखने की इजाजत देता है. आईटी कंपनियां इस पर काफी निर्भर रहती हैं.

हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों को इसके जरिये अमेरिका में नौकरी मिलती है. संघीय एजेंसी ने कहा कि अगर उसे 25 मार्च तक पर्याप्त संख्या में पंजीकरण प्राप्त हो गए तो वह बिना किसी क्रम के पंजीकरण का चयन कर चुने हुए लोगों की सूचना 31 मार्च तक देगी. अमेरिका हर साल जितने एच-1बी वीजा जारी करता है, उसमें से 70 फीसदी तक भारतीय आईटी पेशेवरों की झोली में जाते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?