ट्रुथ सोशल से जुड़े पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप से खूब जम रही जोड़ी

Narendra Modi Joins Truth Social: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल से जुड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narendra Modi Joins Truth Social:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से जुड़ गए. प्रधानमंत्री ने प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली पोस्ट में लिखा, "ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."

डोनाल्ड ट्रंप ने 2022 में ट्रुथ सोशल की शुरुआत की थी, जब यूएस कैपिटल पर हमले के बाद फेसबुक और एक्स जैसी प्रमुख साइटों से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था.

इससे पहले दिन में, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत का एक वीडियो लिंक साझा किया. रविवार को प्रसारित तीन घंटे की बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि उनकी और ट्रंप की जोड़ी इसलिए जमती है, क्योंकि वो दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी बरकरार रहा, जब जो बाइडेन राष्ट्रपति थे.

पॉडकास्ट में बताया वो किस्सा

यह पूछे जाने पर कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बारे में उन्हें क्या पसंद है, पीएम मोदी ने याद दिलाया कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी की और ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टेडियम का चक्कर लगाने के उनके अनुरोध पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मैं उनके साहस और मुझ पर उनके भरोसे से अभिभूत था." उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अभियान के दौरान उन पर हत्या के प्रयास के बाद भी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी तरह का साहस दिखाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: सालार गाजी के नाम पर जमाने से चले आ रहे मेला पर अब क्यों बवाल? | Khabron Ki Khabar