पहले बेटे को घुमाया डिज्नीलैंड, फिर बेरहमी से मार डाला, 'कलयुगी' मां की दरिंदगी

पुलिस ने बताया कि मोटल के कमरे के अंदर एक बड़ा चाकू मिला जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था. अज्ञात पदार्थ के सेवन के बाद सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. उसे अपने बेटे की हत्या करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी मां ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है.
न्यूयॉर्क:

मां... सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक बच्चे के लिए उसकी पूरी दुनिया होती है. लेकिन क्या हो जब मां ही अपने जिगर के टुकड़े की जान लेने के पीछे पड़ जाए. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां भारतीय मूल की एक महिला पर ‘डिज्नीलैंड' में तीन दिन छुट्टियां मनाने के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है. ये खबर सुनकर हर कोई हैरान है. कैलिफोर्निया में ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया गया कि सरिता रामाराजू (48) पर अपने बेटे की हत्या का आरोप है. जांच की जा रही है और अगर सरिता रामाराजू दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 वर्ष की सजा हो सकती है.

क्या है पूरा मामला

सरिता 2018 में अपने पति से तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से चली गई थी. तलाक के बाद सरिता के बेटे का संरक्षण उसके पास नहीं था लेकिन उसे अपने बेटे से मिलने की अनुमति थी. घटना से पहले सरिता अपने बेटे के साथ सांता एना के एक मोटल में ठहरी थी. उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के तीन दिवसीय पास खरीदे थे. सरिता को 19 मार्च को जिस दिन मोटल से जाना था और अपने बेटे को उसके पिता को सौंपना था, उसने उसी दिन सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है और आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं. सांता एना पुलिस जब मोटल पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा डिज्नीलैंड की यादगार वस्तुओं के बीच एक कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ा था. पुलिस के बयान में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के की कई घंटों पहले ही हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने बताया कि मोटल के कमरे के अंदर एक बड़ा चाकू मिला जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था. अज्ञात पदार्थ के सेवन के बाद सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. उसे अपने बेटे की हत्या करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

बच्चे के संरक्षण का अधिकार पिता के पास था

सरिता और उसके पति प्रकाश राजू के बीच अपने बेटे के संरक्षण के अधिकार को लेकर पिछले साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी. बच्चे के संरक्षण का अधिकार उसके पिता प्रकाश को सौंपा गया था. ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, ‘‘किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की बाहों में होनी चाहिए। अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय उसने उसका गला काट दिया....''

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या

Video : America के Virginia में पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: दवाइयां, फिश और... ट्रंप के टैरिफ से भारत में इन चीजों के बढ़ेंगे दाम?
Topics mentioned in this article