US: कहां लापता हो गई भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी? जानें आखिरी बार किसके साथ थी

सुदीक्षा के पिता सुब्बारायडू कोनांकी ने ‘डब्ल्यूटीओपी-एफएम’ रेडियो स्टेशन से कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारियों की ऐसी कोई धारणा नहीं है कि उनकी बेटी डूब गई और अन्य विकल्पों पर भी गौर किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी लापता.
वॉशिंगटन:

डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई 20 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के लापता (  Sudiksha Konanki  Missing) होने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर उसे ढूंढने में जुटी हैं. सुदीक्षा कोनांकी को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के छात्र जोशुआ रीबे ने आखिरी बार 6 मार्च को डोमिनिकन रिपब्लिक बीच से गायब होने से पहले एक आउटडोर बार में देखा था. उस दौरान वह भी बार में वह सुदीक्षा के साथ था. अब वह भी शक के घेरे में है. एक नए वीडियो फुटेज में अमेरिकी छात्रा को दोस्तों के साथ बार में देखा गया. 

रिसॉर्ट से गायब हुई छुट्टी मनाने गई छात्रा

भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी अमेरिका की परमानेंट रेजिडेंट थी. वह पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में पढ़ती थी. वह डोमिनिक गणराज्य के पुंटा काना के एक रिसॉर्ट में कॉलेज की ही पांच अन्य छात्राओं के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. वहीं से छह मार्च को वह लापता हो गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि 20 साल की छात्रा वहां से आखिर गई कहां. सुदीक्षा को आखिरी बार छह मार्च की सुबह देखा गया था. 

गायब हुई सुदीक्षा का नया वीडियो फुटेज

सामने आए वीडियो फुटेज में वह अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करती, ड्रिंक एंजॉय करते खुशी से उछलते और अपनी एक दोस्त को हग करते दिखाई दे रही है. उसी वीडियो फुटेज में जोशुआ रीबे बार के बाहर दिखाई दे रहा है, ऐसा लग रहा है कि जैसे वह नशे में है. वह कुछ लड़खड़ा सा रहा है. वहीं एक अन्य युवक भी उसके साथ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

Advertisement

वीडयो फुटेज में सुदीक्षा कोनांकी और जोशुआ रीबे दोनों ही वही कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं जो पहले जारी किए गए सर्विलांस फुटेज में देखे गए थे. सुदीक्षा ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और बालों में पोनीटेल बांधी हुई है. वहीं रीबे ने भी वही कपड़े पहने हैं जो पहले की रिकॉर्डिंग में थे. 

Advertisement

वहीं दूसरे वीडियो में सुदीक्षा कोनांकी तीन अन्य लड़कियों के साथ RIU होटल और रिसॉर्ट की लॉबी में एक जैसे कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही है.  5 मार्च की रात को वे सभी पुंटा काना में एक रिसॉर्ट नाइट क्लब में पार्टी करने गए थे. सर्विलांस फुटेज में उनको सुबह करीब 4:15 बजे समुद्र तट पर जाने से पहले क्लब में देखा गया. सुबह 5:50 बजे तक उसके सभी दोस्त चले गए. सुदीक्षा रीबे के साथ अकेली रह गई. रीवे से उसकी मुलाकात उसी रात हुई थी. रीयू रिपब्लिका रिसॉर्ट की एक अलग क्लिप में सुदीक्षा कोनांकी रिसॉर्ट के रास्ते पर रीबे के साथ हाथ में हाथ डाले चलते हुए दिखाई दे रही है.

Advertisement

जांच के घेरे में जोशुआ रीबे

बता दें कि सुदीक्षा के गायब होने के बाद से मिनेसोटा में सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी का सीनियर स्टूडेंट जोशुआ रीबे पुलिस हिरासत में है. डोमिनिकन पुलिस ने 16 मार्च को सुबह करीब 3 बजे तक उससे पूछताछ की. उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है लेकिन जांच जारी रहने तक उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. 

समुद्र की तेज लहर में बह गई सुदीक्षा?

रीबे ने जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि वह और सुदीक्षा दोनों समुद्र में थे. दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज लहर ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया. उसने सुदीक्षा को पकड़ने की कोशिश की, ताकि वह सांस ले सकें. उसको तैरने में काफी परेशानी हुई. रीवे ने उससे पूछा कि क्या वह ठीक है. लेकिन पानी में होने की वजह से वह उसकी आवाज नहीं सुन पाया. जब तक उनको होश आया सुदीक्षा वहां से जा चुकी थी. उसे वहां न पाकर वह बेहोश हो गया. 

अधिकारियों को सुदीक्षा की तलाश

डोमिनिकन अधिकारी सुदीक्षा कोनांकी के वापता होने के 1 दिन बाद भी उसकी तलाश कर रहे हैं. जबकि अधिकारियों को भी लगता है कि वह समुद्र की तेज लहर में डूब गई होगी. वहीं उसके परिवार को शक है कि उनकी बेटी के साथ कुछ तो गड़बड़ हुई है. रीबे इस मामले में अभी भी संदिग्ध है, लेकिन उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report