कैलिफोर्निया रेलयार्ड गोलीबारी से दहला अमेरिका, भारतीय मूल के सिख व्यक्ति समेत 8 की हत्या

वीटीए के एक कर्मचारी सैमुअल कैसिडी (57) ने बुधवार को अपने साथ काम करने वाले आठ कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत में जन्मे और कैलिफोर्निया के यूनियन सिटी में पले-बड़े थे तपतेजदीप सिंह
लॉस एंजिलिस:

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में रेलयार्ड गोलीबारी में मारे गए आठ लोगों में भारतीय मूल का 36 वर्षीय सिख व्यक्ति भी शामिल है. ‘द मर्करी न्यूज' ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में जन्मे और कैलिफोर्निया के यूनियन सिटी में पले-बड़े तपतेजदीप सिंह के परिवार में पत्नी, तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी है. सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में शोक संतप्त सिख समुदाय ने उसे एक ‘‘मदद करने और ख्याल रखने वाला'' व्यक्ति बताया. वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (वीटीए) के साथी कर्मचारियों ने सिंह को नायक बताते हुए कहा कि वह दूसरों के बचाने के लिए कार्यालय के एक कमरे से बाहर चले गए जहां कुछ अन्य सहकर्मी छिपे हुए थे. 

वीटीए के एक कर्मचारी सैमुअल कैसिडी (57) ने बुधवार को अपने साथ काम करने वाले आठ कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह कैलिफोर्निया में गोलीबारी की इस साल की सबसे जानलेवा घटनाओं में से एक है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर हमलावर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 

सिंह पिछले नौ साल से वीटीए में लाइट रेल ऑपरेटर थे. वे उस इमारत से अलग इमारत में काम करते थे जहां ज्यादातर मृतक पाए गए. इससे यह संकेत मिलता है कि कैसिडी ने उन लोगों को चुन रखा था जिन्हें उसने निशाना बनाया. वीटीए में ही एक अन्य लाइट ऑपरेटर और सिंह के एक रिश्तेदार पी जे बाथ ने पुष्टि की कि हमावलर और सिंह शुरुआत में अलग-अलग इमारतों में थे, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा कि हमलावर ने पहले से ही उन लोगों को चुन रखा था जिन्हें उसने निशाना बनाया. 

Advertisement

सिंह के भाई बग्गा सिंह ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उनके भाई को एक महिला को बचाते वक्त गोली लगी. बग्गा ने कहा, ‘‘सिंह को नायक माना जा सकता है लेकिन उन्हें अपनी जान भी बचानी चाहिए थी. हमने एक अच्छा इंसान खो दिया.'' शहर में रेड क्रॉस सेंटर पर भावुक दृश्य देखे गए जहां घटना के बाद पीड़ितों के परिवार एकत्रित हुए. 

Advertisement

गोलीबारी के पीछे के मकसद के बारे में अभी पता नहीं चला है. घटना के कुछ मिनटों बाद वीटीए कार्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर कैसिडी के घर में आग लगने की सूचना मिली. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले की अलग से जांच चल रही है.

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim
Topics mentioned in this article