कौन हैं श्रीराम कृष्णन, भारतीय-अमेरिकी जिन्‍हें ट्रंप ने सौंपी AI की कमान

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी पर भरोसा जताया है. भारतीय अमेरिकी उद्यमी, पूंजीपति और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को AI पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया
सैन फ्रांसिस्को:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर बनाने का फैसला किया है. कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट', ‘ट्विटर', ‘याहू', ‘फेसबुक' और ‘स्नैप' में ‘प्रोडक्ट टीमों' का लीड कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे. ट्रंप ने डेविड को ‘व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो ज़ार' नियुक्‍त करने की घोषणा की है.

कौन हैं श्रीराम कृष्णन

  • माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप जैसी दिग्‍गज कंपनियों में काम कर चुके टेक्‍नोलॉजी इंडस्‍ट्री के दिग्गज कृष्णन, डेविड ओ. सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार का नाम दिया गया है.
  • कृष्णन का अरबपति एलन मस्क के साथ काफी अच्‍छे संबंध है, उन्होंने 2022 में मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद 'एक्स' को फिर से खड़ा करने के लिए उनके साथ सहयोग किया था.
  • कृष्णन को फरवरी 2021 में आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) में जनरल पार्टनर नियुक्त किया गया था. 
  • साल 2023 में श्रीराम कृष्णन को फर्म के लंदन कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर इसका पहला स्थान था. नवंबर के अंत में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी. 
  • इससे पहले, कृष्णन ने प्रमुख इंटरनेट प्लेटफार्मों और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसे एआई-संचालित मॉडल के बीच संघर्ष को खत्‍म करने के लिए एक नए, टेक्‍नोलॉजी आधारित दृष्टिकोण का समर्थन किया.

श्रीराम कृष्णन को क्‍या जिम्‍मेदारी

डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की. डोनाल्‍ड ट्रंप ने बताया, 'श्रीराम कृष्णन एआई पर .व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी' में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम करेंगे. डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही वह विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे.'

भारतीय मूल के कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement

भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है. इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, 'हम श्रीराम कृष्णन को दिल से बधाई देते हैं और हमें खुशी है कि उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कई वर्षों से श्रीराम आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में एक अंतर्दृष्टिपूर्ण विचारक और प्रभावशाली टिप्पणीकार रहे हैं. सार्वजनिक नीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, निवेश और प्रौद्योगिकी के मिश्रण से किया गया उनका पिछला काम उन्हें अच्छी मदद देगा, क्योंकि वह इस महत्वपूर्ण भूमिका में देश की सेवा करेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- क्या एक दिन मस्क बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? सवाल का जानिए ट्रंप ने दिया क्या जवाब

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article