न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में भारतीय मूल की प्रतिमा बनी सर्वोच्च रैंक वाली दक्षिण एशियाई महिला

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में भारतीय मूल की प्रतिमा सर्वोच्च रैंक वाली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं. इस मौके पर वह अपने स्‍वर्गीय पिता को याद कर भावुक हो गईं, जो एक टैक्‍सी ड्राइवर थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चार बच्चों की मां प्रतिमा का जन्म पंजाब में हुआ था
न्यूयॉर्क:

अमेरिका में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में भारतीय मूल की अधिकारी कैप्टन प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो सर्वोच्च रैंक वाली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं. प्रतिमा को हाल में ही इस पद पर पदोन्नत किया गया था. माल्डोनाडो क्वींस स्थित साउथ रिचमंड हिल में 102वें पुलिस परिसर में तैनात हैं. सीबीएस न्यूज ने सोमवार को बताया कि उन्हें पिछले महीने कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था. 

चार बच्चों की मां प्रतिमा का जन्म पंजाब में हुआ था और और वह वहां नौ साल की उम्र तक रहीं. इसके बाद वह न्यूयॉर्क में क्वींस चली आईं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के मुताबिक, उनके विभाग में कुल 33787 सदस्य हैं, जिनमें से 10.5 फीसदी एशियाई मूल के हैं.

प्रतिमा ने कहा, "मेरे पिताजी वास्तव में कई वर्षों तक टैक्सी चलाते थे. उन्होंने हमारा समर्थन किया. वह एक मेहनती थे. साल 2006 में मेरे पुलिस बनने से पहले उनका निधन हो गया था. यदि वे आज होते तो उन्हें गर्व होता."

उन्‍होंने कहा, "ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गई हूं. जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मैंने अपने जीवन के 25 से अधिक वर्ष इसी क्षेत्र में बिताए थे." साउथ रिचमंड हिल देश के सबसे बड़े सिख समुदायों में से एक है. प्रतिमा ने इस क्षेत्र के एक गुरुद्वारे का दौरा करते हुए कहा, "उसी गुरुद्वारे में जाना, जहां मैं बचपन में हमेशा जाया करती थी, और अब एक कप्तान के रूप में, मुझे यह बहुत अच्‍छा लगा." उन्होंने सीबीएस 2 को बताया कि उनकी नई भूमिका सामुदायिक पुलिसिंग में मदद करेगी.

प्रतिमा ने बताया, "यहां भाषा की बाधाएं हैं, जो लोग यहां की भाषा नहीं बोल सकते हैं, अंग्रेजी उनके लिए दूसरी भाषा है. मैंने इन समस्‍याओं को बेहद नजदीक से देखा और महसूस किया है. 

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’
Topics mentioned in this article