न्यूयॉर्क की हडसन नदी में मिली 31 साल के भारतीय मूल के गणितज्ञ की लाश,क्रिप्टोकरेंसी-एआई विशेषज्ञ थे

शुव्रो के भाई बिप्रोजीत बिस्वास ने बताया कि शुव्रो मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनके परिवार ने इससे उबरने में उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय मूल के 31 वर्षीय गणितज्ञ शुव्रो बिस्वास का शव हडसन नदी में बहता मिला.
न्यूयॉर्क:

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एवं आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के विशेषज्ञ भारतीय मूल (Indian Origin) के 31 वर्षीय गणितज्ञ का शव यहां हडसन नदी (Hudson River) में बहता मिला. गणितज्ञ शुव्रो बिस्वास (Shuvro Biswas) संभवत: मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट' ने बताया कि शुव्रो का शव नदी में मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुव्रो की मौत के पीछे किसी प्रकार की साजिश होने का कोई सबूत नहीं मिला है. शुव्रो के भाई बिप्रोजीत बिस्वास (34) ने बताया कि वह और उनका परिवार इस खबर से बहुत दु:खी है.

अमेरिका के इंडियानापोलिस में गोलीबारी में आठ की मौत : पुलिस

बिप्रोजीत ने बताया कि शुव्रो मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनके परिवार ने इससे उबरने में उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. बिप्रोजीत के हवाले से समाचार पत्र ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह टूट गए हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छा इंसान था.''बिप्रोजीत ने बताया कि उनका भाई क्रिप्टोकरंसी सुरक्षा कार्यक्रम पर काम कर रहा था. ऑनलाइन उपलब्ध प्रोफाइल के अनुसार शुव्रो ने आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में भी काम किया था.

बिप्रोजीत ने बताया कि परिवार को पिछले एक साल से शुव्रो के व्यवहार में बदलाव नजर आने लगा था, लेकिन वह अपनी बातें अकसर किसी के साथ साझा नहीं करते थे. शुव्रो के परिवार ने उससे किसी से अपने मन की बात साझा करने की अपील की थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे पेशेवर मदद लेने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह हमेशा इस बात से इनकार कर देता था कि उसे किसी मनोचिकित्सक की मदद की आवश्यकता है.''

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकी छा रहे हैं अमेरिका पर : NASA बैठक में बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन

रिपोर्ट के अनुसार, शुव्रो के अपार्टमेंट के प्रबंधन ने आग लगाने, खुलेआम चाकू दिखाकर डराने और लिफ्ट में खून के धब्बे लगाने समेत कथित अजीबो-गरीब कृत्यों के कारण उन्हें इमारत से निकाले जाने का अनुरोध करते हुए मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शहर के चिकित्सकीय जांच अधिकारी शुव्रो की मौत के कारण का पता लगाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Banaras की मशहूर मसाने की होली का अनोखा अंदाज़ | Happy Holi 2025 | NDTV India
Topics mentioned in this article