ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ 19 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे अल्टोना मीडोज स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर की एक फार्मेसी से दवाइयां लेने गया था. इसी दौरान ये हमला हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑस्ट्रेलिया में युवक पर चाकू से हमला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेलबर्न में भारतीय छात्र सौरभ आनंद पर पांच युवकों ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ.
  • हमला उस समय हुआ जब सौरभ दवा की दुकान से घर लौट रहा था और अचानक युवकों ने उसे घेर लिया था.
  • हमलावरों ने सौरभ के हाथ, कंधे, पीठ और रीढ़ पर चाकू से वार किए, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय मूल के शख्स पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया.हमला उस वक्त हुआ जब जब शख्स एक दवा की दुकान से घर लौट रहा था. द ऑस्ट्रेलियन टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित, जिसकी पहचान सौरभ आनंद (33) के रूप में हुई है, गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उसका लगभग कटा हुआ हाथ भी शामिल था - जिसे बाद में जोड़ दिया गया. जिस शख्स पर हमला हुआ है वह एक छात्र है. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ 19 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे अल्टोना मीडोज स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर की एक फार्मेसी से दवाइयां लेने गया था. वह अपने दोस्त से बात कर रहा था कि अचानक पांच युवकों ने उसे घेर लिया. पहले तो एक हमलावर ने पीड़ित की जेबें टटोलीं, जबकि दूसरे ने उसके सिर पर तब तक घूँसे मारे जब तक वह ज़मीन पर गिर नहीं गया.

तीसरे ने एक चाकू निकाला और कथित तौर पर भारतीय मूल के व्यक्ति के गले पर रख दिया.पीड़ित के अनुसार, उसने तुरंत बचाव के लिए अपना हाथ ऊपर उठा लिया. उसने द एज को बताया कि जब मैं खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, चाकू मेरी कलाई के आर-पार हो गया. दूसरा वार मेरे हाथ के आर-पार हो गया। तीसरा वार हड्डी के आर-पार हो गया.

हमलावरों ने उसके कंधे और पीठ पर भी चाकू से वार किया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और कई हड्डियाँ टूट गईं. मुझे बस दर्द याद है, और मेरा हाथ एक धागे से लटक रहा था.खून से लथपथ और दर्द से कराहते सौरभ किसी तरह उस जगह से बाहर निकले और मदद के लिए पुकार लगाई. उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरू में सोचा कि उसका हाथ काटना पड़ेगा। लेकिन वे उसका हाथ वापस जोड़ने में कामयाब रहे.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, पांच में से चार किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.पिछले हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब कार पार्किंग विवाद के दौरान एक भारतीय व्यक्ति पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया और नस्लीय दुर्व्यवहार किया. किंटोर एवेन्यू के पास यह घटना उस समय हुई जब चरणप्रीत सिंह नाम का यह व्यक्ति रात लगभग 9.22 बजे अपनी पत्नी के साथ शहर के लाइट शो देखने निकला था. 
 

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: Mandi में भारी बारिश से तबाही, मलबे में दबी 15 से ज़्यादा गाड़ियां | Weather
Topics mentioned in this article