टेक्सास में भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर की बस में सरेआम हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस के अनुसार कंडेल को बस के रुकने के स्थान से एक मील से भी कम दूरी पर ढूंढ़ निकाला गया था. उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने गुप्ता को चाकू मारा क्योंकि वह उसके चाचा जैसा दिखता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेक्सस पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अमेरिका के टेक्सास में सरेआम एक भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. ऑस्टिन पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान अक्षय गुप्ता के रूप में की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अक्षय गुप्ता बस में पीछे बैठे थे, जब 31 वर्षीय दीपक कंडेल ने बिना उकसावे के उन पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारियों और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को 14 मई की शाम को एक बस में किसी व्यक्ति पर चाकू से हमला किए जाने की गोली चलाने/चाकू घोंप जाने से जुड़ी एक कॉल मिली थी. जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि अक्षय गुप्ता के शरीर पर चोट के निशान थे. 

KXAN नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार कंडेल ने बिना किसी उकसावे के गुप्ता की गर्दन पर चाकू से हमला किया था. इस घटना के सामने आने के बाद इमरजेंसी रेसपॉन्डर्स ने गुप्ता को बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी शाम 7:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस बस से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करके कंडेल की पहचान करने में सफल हुई है. इस फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर कंडेल किस तरह से बस के रुकने के बाद अन्य यात्रियों के साथ आराम से वाहन से बाहर निकल गया और पैदल ही घटनास्थल से चला गया. हालांकि, एपीडी गश्ती अधिकारी कुछ समय बाद उसे खोजने और हिरासत में लेने में सक्षम हुए.

पुलिस के अनुसार कंडेल को बस के रुकने के स्थान से एक मील से भी कम दूरी पर ढूंढ़ निकाला गया था. उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने गुप्ता को चाकू मारा क्योंकि वह उसके चाचा जैसा दिखता था. कंडेल को ट्रैविस काउंटी जेल में रखा गया है और उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया गया है. KXAN रिपोर्ट के अनुसार, कंडेल को दुष्कर्म के आरोपों में कई बार गिरफ्तार किया गया और रिहा किया गया. पुलिस के अनुसार गुप्ता पर जिस समय चाकू से हमला किया गया उस दौरान बस में उसके अलावा 12 लोग मौजूद थे. गुप्ता हेल्थ टेक स्टार्टटप चलाते थे. वो फूटबिट का को-फाउंडर भी थे. ये कंपनी वरिष्ठ नागिरकों के लिए खास तौर पर काम करती है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Murder Case: रायगढ़ में शिवसेना पार्षद के पति Mangesh Kalokhe की हुई सरेआम हत्या
Topics mentioned in this article