न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में ई-बाइक बैटरी से लगी भीषण, भारतीय पत्रकार की मौत

सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने और फायर एस्केप का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ा. बता दें कि घटना में 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटना में 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क के हार्लेम के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लगने के कारण शुक्रवार को 27 वर्षीय भारतीय शख्स की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने फाजिल खान के रूप में उसकी पहचान की है और उनका कहना है कि वह मृत के परिजनों और दोस्तों से संपर्क में हैं. 

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हार्लेम, न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक फाजिल खान की मृत्यु के बारे में जानकर दुख हुआ. न्यूयॉर्क में भारत दिवंगत फ़ाज़िल खान के परिवार और दोस्तों से हम संपर्क में है. हम भारत को उनके पार्थिव शरीर की क्षतिपूर्ति के लिए हम हरसंभव सहायता देना जारी रखेंगे."

Advertisement

कोलंबिया पत्रकारिता स्कूल के पूर्व छात्र, फ़ाज़िल खान द हेचिंगर रिपोर्ट (शिक्षा में असमानता और नवाचार पर रिपोर्टिंग करने वाला एक गैर-लाभकारी न्यूज़ रूम) के साथ काम कर रहे थे. यह टीचर्स कॉलेज, कोलंबिया विश्वविद्यालय पर आधारित है.

Advertisement

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, फाजिल खान ने 2018 में बिजनेस स्टैंडर्ड में एक कॉपीएडिटर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के लिए 2020 में न्यूयॉर्क जाने से पहले दिल्ली में सीएनएन-न्यूज18 में एक संवाददाता के रूप में भी काम किया था.

Advertisement

सीबीएस न्यूज के मुताबिक लोकल फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि एक लीथियम बैटरी के कारण शुक्रवार को हार्लेम के अपार्टमेंट में यह भीषण आग लगी. आग में 17 अन्य घायल हो गए हैं और दर्जनों लोगों को विस्थापित किया गया है, जिन्हें नाटकीय ढंग से रस्सी से बचाया गया. इस घटना के बारे में बात करते हुए वहां की निवासी एंजी रैचफोर्ड ने कहा, "आग सबसे ऊपर लगी थी और लोग खिड़कियों से कूद रहे थे." अपार्टमेंट में रहने वाले अकिल जोन्स ने कहा कि वो और उनके पिता केवल अपने फोन और चाबी के साथ खुद को बचाने के लिए बाहर निकल गए. 

Advertisement

सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने और फायर एस्केप का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ा. बता दें कि घटना में 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सीबीसी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 12 लोग लोकल अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 4 की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद, भवन निर्माण विभाग द्वारा इसे 'पूर्ण रूप से खाली' करने  का आदेश जारी किया गया है और रेड क्रॉस पास के एक स्कूल में अस्थायी आवास के साथ दर्जनों लोगों की सहायता कर रहा है. 

फायर डिपार्टमेंट के चीफ जॉन हॉजेंस ने कहा, "तीसरी मंजिल पर एक अपार्टमेंट का दरवाजा खुला हुआ था, जहां आग लगी हुई थी. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें बाहर आ रही थीं और सीढ़ियों से जाने वाले रास्ते को रोक रही थी."

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article