कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सदस्य रहे भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा ने भारत में कोविड-19 संकट पर चर्चा करने के लिए यहां व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) की 11 मई को हुई बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद बेरा ने कहा, ‘मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उपराष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिये जाने की सराहना करता हूं.'
उन्होंने कहा, ‘बैठक में मैने भारतीय लोगों को निधि, तकनीकी विशेषज्ञता और टीके समेत तत्काल आवश्यक संसाधन भेजने के लिए बाइडन प्रशासन का आभार जताया.'बेरा ने कहा कि वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा भारत में अपने परिवारों एवं मित्रों की सहायता करने के लिए संसाधन जुटाने में मदद में हैरिस के नेतृत्व की भी प्रशंसा करते हैं.
कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,727 नए मामले आए सामने और 4120 की मौत
उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और दुनियाभर में महामारी को रोकने के लिए मदद करने में अमेरिका एक सक्रिय वैश्विक नेता की भूमिका निभाता रहेगा. इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने के लिए अमेरिकी नेतृत्व महत्वपूर्ण है.'
बड़ी खबर : 12 दलों की PM मोदी को चिट्ठी, 'सरकार की लापरवाही से बिगड़े हालात'