फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन, दूतावास में मृत पाए गए

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं.'' उन्होंने कहा, ''वह प्रतिभावान अधिकारी थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिलिस्तीन के रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य का रविवार को निधन हो गया. (फाइल फोटो)
यरूशलम:

फिलिस्तीन के रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य का रविवार को निधन हो गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी. वहीं, फिलिस्तीन के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को आर्य के निधन पर शोक जताया. फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉ रियाद अल-मलिकी ने आर्य के निधन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के समक्ष शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं.'' उन्होंने कहा, ''वह प्रतिभावान अधिकारी थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'' फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्य के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाने के संबंध में इंतजाम के वास्ते वह विदेश मंत्रालय से संपर्क में है.

आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे. वह पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे. आर्य ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी कार्य किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Punjab Floods | Vaishno Devi Tragedy | Trump Tariff | Voter Adhikar Yatra