भारत के साथ टैरिफ वार्ता अच्छी चल रही, लगता है व्यापार समझौता हो जाएगा: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते पर सहमति बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता "बहुत अच्छी चल रही है" और उन्हें लगता है कि दोनों देश जल्द एक व्यापार समझौते पर साइन करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने ये टिप्पणी मंगलवार (अमेरिका के समयानुसार) को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए की.

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करने के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करेंगे." सीएनबीसी न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे एक समझौता करना चाहते हैं."

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया. ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री (फाइनेंस सेक्रेटरी) स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका "भारत के बहुत करीब है."

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी. हालांकि, 9 अप्रैल को, उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर, इस साल 9 जुलाई तक इन टैरिफ को 90 दिनों के टाल दिया. उन्होंने कहा कि लगभग 75 देशों ने व्यापार डील के लिए अमेरिका से संपर्क किया है और उनको टैरिफ से बचने के लिए इन 90 दिनों में डील को पूरा करना होगा. हालांकि, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटो कॉम्पोनेंट पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा, 2 अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ प्रभावी रहेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Latest News: ज्योति की Whatsapp Chat से बड़ा खुलासा | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article