अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता "बहुत अच्छी चल रही है" और उन्हें लगता है कि दोनों देश जल्द एक व्यापार समझौते पर साइन करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने ये टिप्पणी मंगलवार (अमेरिका के समयानुसार) को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए की.
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करने के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करेंगे." सीएनबीसी न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे एक समझौता करना चाहते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी. हालांकि, 9 अप्रैल को, उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर, इस साल 9 जुलाई तक इन टैरिफ को 90 दिनों के टाल दिया. उन्होंने कहा कि लगभग 75 देशों ने व्यापार डील के लिए अमेरिका से संपर्क किया है और उनको टैरिफ से बचने के लिए इन 90 दिनों में डील को पूरा करना होगा. हालांकि, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटो कॉम्पोनेंट पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा, 2 अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ प्रभावी रहेगा.