पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है मसूद अजहर
मसूद अजहर को न्याय के कटघरे में लाना चाहता है भारत
इस हमले में भारत के सात जवान शहीद हुए थे
यह भी पढ़ें: आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर की मदद को फिर आगे आया चीन, पढ़ें पूरा मामला
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने यहां कहा, ‘‘न्यायिक शब्दों में कहें तो यह मामला विचाराधीन है. इस समय यह मामला संयुक्त राष्ट्र की समिति के समक्ष है. हम उम्मीद करते हैं कि समिति मसूद अजहर को आतंकी का दर्जा देने की अपनी भूमिका निभाएगी. हमने कई बार उसे आतंकी घोषित करवाने की कोशिश की है लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है.’’
यह भी पढ़ें: मसूद अजहर और न्यूक्लियर ग्रुप के मुद्दे पर भारत की राह में चीन फिर अटकाएगा रोड़ा
अजहर को आतंकी का दर्जा दिलाने के भारत के प्रयासों से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कल कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारी ओर से मसूद अजहर का मामला तब तक उठाया जाता रहेगा, जब तक कि उसे न्याय के कटघरे नहीं लाया जाता.’’ अजहर को आतंकी घोषित करवाने के भारत के प्रयासों को बार-बार चीन अवरूद्ध करता रहा है.
VIDEO: मसूद अजहर को चीन ने फिर बचाया
(इनपुट भाषा से)
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let