भारत पर 20 से 25 % टैरिफ लगाने जा रहा है अमेरिका? राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत

India-US Trade Deal: यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ चुकाने वाला है, ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है. भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... ट्रेड डील अभी संपन्न नहीं हुई है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है.
  • दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अंतिम निर्णय 1 अगस्त की समय सीमा से पहले होना है.
  • ट्रंप ने कहा कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक टैरिफ वसूले हैं, लेकिन भारत उनका मित्र है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India-US Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पर वह 20% से 25% का टैरिफ लगा सकते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कि आखिर में भारत पर कितना टैरिफ लगेगा, इसे अभी भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि दोनों देश 1 अगस्त की समय सीमा से पहले एक व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं. स्कॉटलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप अपने प्लेन एयर फोर्स वन में ट्रंप पत्रकारों से बात कर रहे थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ चुकाने वाला है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है. भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... भारत के साथ ट्रेड डील अभी संपन्न नहीं हुई है. भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ वसूले हैं..."

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशों को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने के लिए 1 अगस्त की समय सीमा दी है. अगर उस दिन तक व्यापार समझौता नहीं होता है तो अमेरिका उन व्यापारिक साझेदारों देशों से उच्च रेसिप्रोकल टैरिफ वसूलना शुरू कर देगा. ट्रंप ने सबसे पहले अप्रैल में सभी साझेदार देशों पर उच्च टैरिफ का ऐलान किया था लेकिन बात में व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए समय देने के लिए तात्कालिक रूप से 10% की कम दर पर उन टैरिफ वसूलना शुरू कर दिया है. हालांकि समय सीमा बढ़ाने के बावजूद, ट्रंप ने अबतक केवल कुछ ही देशों से डील हासिल किए हैं.

Advertisement

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को अपने बाजार को अमेरिकी निर्यात के लिए और अधिक खोलने की देश की इच्छा का आकलन करने के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए और समय की जरूरत है. रॉयटर्स ने मंगलवार को पहले रिपोर्ट किया था कि नई दिल्ली 20% से 25% के बीच उच्च टैरिफ के लिए तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने चुपके से ब्रिटेन कैसे भिजवाए न्यूक्लियर हथियार? समझिए 17 साल बाद जरूरत क्यों पड़ी

Featured Video Of The Day
Chhangur Case: बचने के लिए साथियों को फंसा रहा छांगुर? | Illegal Conversion | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article