भारत मजबूत देश, वे इस हादसे को संभाल लेंगे... अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर डोनाल्ड ट्रंप

अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्होंने भारत को मदद की पेशकश की है. एयर इंडिया विमान दुर्घटना विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे 'विमानन इतिहास के सबसे भयानक हादसों में से एक' बताया. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में हादसे से जुड़े सवालों पर कहा कि विमान दुर्घटना बहुत भयानक थी. मैंने उन्हें (भारत को) पहले ही बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे. वह (भारत) एक बड़ा देश है, एक मजबूत देश है और वे इससे निपट लेंगे, मुझे पूरा विश्वास है.

ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका हर तरह से भारत की मदद करने को तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने भारत को बता दिया है कि हम हर संभव मदद कर सकते हैं. हम तुरंत वहां पहुंच जाएंगे. यह एक भयानक दुर्घटना थी.

 आधिकारिक बयान के अनुसार, एयर इंडिया का बी787 एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान एआई-171 का संचालन कर रहा था, जो अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बयान में कहा गया है कि विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल एलटीसी हैं, जिन्हें 8,200 घंटों का अनुभव है. सह-पायलट को 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Mokama Case पर क्या बोले Sachin Pilot? | Dularchand Yadav | Anant Singh