भारत को मिली G20 की अध्यक्षता, PM मोदी ने बताया विकास के लिए Data पर रहेगा भारत का ज़ोर

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने G20 शिखर सम्मेलन में कहा था,  "भारत में हम डिजिटल माध्यमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल खाई अब भी बहुत गहरी है." 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत को एक साल के लिए मिली G20 देशों के संगठन की अध्यक्षता

भारत (India) को एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता (G20 Presidency) मिल गई है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo ) ने बुधवार को बाली में हुए शिखर सम्मेलन के आखिर में आधिकारिक तौर पर भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. इससे पहले भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पत्रकारों को बताया था कि भारत को कुछ ही देर में G20 की अध्यक्षता सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा था कि," प्रधानमंत्री का आज बेहद व्यस्त कार्यक्रम है. G20 का तीसरा सत्र चल रहा है. भारत को इसके बाद G20  की अध्यक्षता सौंपी जाएगी."  भारत को G20 संगठन की अध्यक्षता एक साल के लिए मिली है. भारत की अध्यक्षता का समय 1दिसंबर से शुरू होगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने G20 सत्र को संबोधित किया. बुधवार को इस सत्र का विषय डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन था. प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में कहा था,  भारत में हम डिजिटल माध्यमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल खाई अब भी बहुत गहरी है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अनुभव किया है कि अगर हम डिजिटल बुनियादी ढांचे को समावेशी बनाएंगे तो इससे सामाजिक-आर्थिक बदलाव हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की आज बाली में जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan Pakistan में फिर जंग, चौकियों पर कब्जा, सब तबाह | Taliban | Taliban Attack