ब्रिटेन के मंत्री बोले- विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में पावरफुल प्लेयर बन रहा भारत

India Global Forum: लंदन में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में ब्रिटेन के विज्ञान मंत्री लॉर्ड पैट्रिक वैलेंस ने कहा कि भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में ब्रिटेन को भारत के साथ संबंध का लाभ उठाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

"भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में एक शक्तिशाली खिलाड़ी बनता जा रहा है. ऐसे में ब्रिटेन को भारत के साथ वैज्ञानिक और शैक्षणिक संबंधों का लाभ उठाना चाहिए". उक्त बातें ब्रिटेन के विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार मंत्री लॉर्ड पैट्रिक वैलेंस  (Lord Patrick Vallance) ने कही. गुरुवार को लंदन के साइंस म्यूजियम में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम के फ्यूचर फ्रंटियर्स फोरम में ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड पैट्रिक वैलेंस ने ग्लोबल टैलेंट वीजा के माध्यम से उच्च-कुशल पेशेवरों की अधिक गतिशीलता और सभी क्षेत्रों में पूरक कौशल का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

ब्रिटेन की औद्योगिक रणनीति कुछ सप्ताह में होगी जारीः मंत्री

'एक नए नवाचार युग के लिए यूके और भारत के सहयोग को सशक्त बनाना' विषय पर आयोजित इस सेशन में ब्रिटेन के मंत्री ने बताया कि यूके सरकार की बहुप्रतीक्षित औद्योगिक रणनीति कुछ ही सप्ताह में जारी की जाएगी, जो भारत के साथ इस तरह की साझेदारी के लिए फोकस क्षेत्रों का खाका तैयार करेगी.

भारत और यूके के बीच संबंध मजबूतः मंत्री वैलेंस

ब्रिटेन के मंत्री वैलेंस ने कहा, "भारत और यूके के बीच पहले से ही मजबूत संबंध हैं, और मुझे लगता है कि यह बढ़ रहा है." उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान पर सरकार-से-सरकार का संबंध वास्तव में वह नहीं हैं जो सब कुछ संचालित करते हैं. इसके लिए वैज्ञानिक और शैक्षणिक संबंध महत्वपूर्ण है. मैं इसे और अधिक देखना चाहूंगा क्योंकि भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में एक शक्तिशाली खिलाड़ी बन रहा है. 

पीयूष गोयल ने कहा- मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों की मित्रता को बताता है

भारत की ओर से इस फोरम को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित किया. उन्होंने दोनों देशों के बीच किए गए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के क्षेत्रव्यापी लाभों पर केंद्रित पर अपना संबोधन रखा. पीयूष गोयल ने कहा- एक मुक्त व्यापार समझौता दुनिया को दिखाता है कि दोनों देश मित्र, सहयोगी हैं और साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं. वे एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं."

ब्रिटिश सर्जन ने कहा- ब्रिटेन को सहयोग करना चाहिए

वैलेंस ने सहमति जताते हुए कहा, "भारत के अपने फोकस क्षेत्र हैं, हमारे अपने हैं, अब हमें उन क्षेत्रों में अवसर पैदा करने की जरूरत है." राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) और सुधार के बहुत जरूरी क्षेत्रों की एक मौलिक समीक्षा के पीछे ब्रिटिश सर्जन लॉर्ड आरा दरजी ने भारत के "परिवर्तनकारी स्वास्थ्य समाधानों" की सराहना करते हुए कहा कि यह "बौद्धिक और उत्पादन शक्ति" है जिसके साथ ब्रिटेन को सहयोग करना चाहिए.

फोरम में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की जूरी के सामने भारतीय स्टार्ट-अप्स की पिचिंग का 'पिचर्स एंड पंटर्स' क्यूरेटेड शोकेस भी शामिल था. स्टैंडआउट कंपनियों में जिप इलेक्ट्रिक, लीना एनर्जी, स्टीमोलॉजी मोशन लिमिटेड और इलेक्ट्रिक माइल्स शामिल थीं - जिप इलेक्ट्रिक ने इस साल ब्रिटिश अक्षय ऊर्जा समूह ऑक्टोपस एनर्जी द्वारा प्रस्तुत क्लीन टेक अवार्ड जीता.
 

Featured Video Of The Day
SIR पर Parliament में हंगामा, Manickam Tagore vs Sanjay Jha | लोकतंत्र पर हमला या रूटीन प्रक्रिया?