भारत ने पाकिस्तान से एक भारतीय महिला के पाकिस्तानी उच्चायोग परिसर में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने के आरोप की जांच करने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पंजाब से एक महिला प्रोफेसर ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
उन्होंने वहां के एक अधिकारी पर अश्लील बात कहने और अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने, कई आपत्तिजनक प्रश्न पूछने सहित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मुद्दे को पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष उठाया है. इस मामले की जांच करने को कहा गया है.''
बागची ने कहा कि हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के उस बयान को भी देखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे इस मामले को देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
ऋषि सुनक ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तान मूल के सांसद को दिया करारा जवाब
घरेलू मोर्चे पर घिरे शहबाज शरीफ ने अलापा कश्मीर राग, शर्त के साथ की पीएम मोदी से बातचीत की पेशकश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)