जेडी वेंस ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर की टिप्पणी
भारत और पाकिस्तान के बीच अब स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी है. पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के इस दुस्साहस के जवाब में सेना ने पाक के कई शहरों को निशाना बनाया है. भारत ने गुरुवार रात को पाकिस्तान के 50 ड्रोन को मार गिराया है, जबकि उनके चार फाइटर जेट्स को भी ढेर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. इसलिए हम कूटनीतिक माध्यमों से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे. हमें आशा और अपेक्षा है कि यह किसी व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या भगवान न करे, किसी परमाणु संघर्ष में न बदल जाए, लेकिन हम इन चीजों को लेकर निश्चित रूप से चिंतित हैं. मुझे लगता है कि यहां कूटनीति और शांत दिमाग से काम करना होगा,ताकि यह सुनिश्चित हो कि यह परमाणु युद्ध न बन जाए. अगर ऐसा हुआ तो यह निश्चित रूप से विनाशकारी होगा. अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.