भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने को कहा
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए सीजफायर की वजह से सीमा पर हालात अब काबू में हैं. हालांकि, पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से बेहद बौखलाया हुआ है. उसने इसी बौखलाहट में उसने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने इस अधिकारी अगले 24 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये कार्रवाई भारत की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी की निष्कासन के बाद की है.
पाकिस्तान सरकार ने जारी किया है बयान
पाकिस्तान सरकार ने अपनी इस कार्रवाई को लेकर एक बयान भी जारी किया है. इस बायन में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी को उनकी विशेष स्थिति के खिलाफ गितिविधियों में संलिप्तता होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. इस फैसले के बारे में भारत को भी जानकारी दे दी गई है.
भारत ने पहले की थी कार्रवाई
आपको बता दें कि पाकिस्तान की इस कार्रवाई से पहले भारत ने दिल्ली स्थित पाक उच्चायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में देश छोड़ने का आदेश जारी किया था. विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया था. इस बयान में कहा गया था कि पाक उच्चायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी अपने आधिकारिक पोस्ट के अनुरूप काम नहीं कर रहा था. संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते पहलगाम आतंकी हमलों के बाद से ही नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. भारत की तरफ से इन हमलों के बाद पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की गई थी. इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में बनाए गए और संचालित हो रहे आतंकी कैंपों को तबाह किया गया था. भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे गए थे.