भारत के ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान ने बताया ‘एक्ट ऑफ वॉर’, NSC की बैठक में लिए गए ये फैसले

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के एयरस्ट्राइक की है. इस एयरस्ट्राइक में अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि सेना ने आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान ने भारत के एक्शन को बताया एक्ट ऑफ वार
नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. अब दबाव महसूस कर रहे पाकिस्तान में बैठकों का दौर जारी है. पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें उसने भारत के एयर स्ट्राइक की निंदा करते हुए इसे "पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का घोर उल्लंघन" बताया गया है. साथ ही कहा कि भारत की कार्रवाई स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत एक्ट ऑफ वॉर है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बयान में भारत के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का उल्लंघन बताया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से "आत्मरक्षा" में भारत के हवाई हमलों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. उसने अपनी सेना को एक्शन लेने का अधिकार दे दिया है. 

प्रधान मंत्री शहबाज ने पाकिस्तान की इस शीर्ष सुरक्षा संस्था की बैठक बुलाई थी, जहां उन्होंने दुनिया से "भारत के अकारण अवैध कार्यों की गंभीरता को पहचानने और इसे अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों के घोर उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराने" का आह्वान किया. एनएससी की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई.

शरीफ ने घटनाक्रम पर आगे चर्चा करने के लिए दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने कहा, ‘‘बाद में, शरीफ संसद को संबोधित करेंगे और मौजूदा घटनाक्रम के संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराएंगे.'' इससे पहले दिन में, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny