चीन में गुस्से से भरे एक व्यक्ति ने भीड़ पर कार चढ़ाई, कम से कम पांच लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू नाम के व्यक्ति ने समाज पर गुस्सा उतारने के लिहाज से यह अपराध किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बीजिंग:

चीन (China) के उत्तर पूर्वी लियोनिंग प्रांत में निवेश में हुए नुकसान से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी कार लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी. घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. दलियान शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि शनिवार करीब आधी रात को व्यक्ति ने काले रंग की कार को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया. 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने खबर दी है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लियू उपनाम वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. बाद में पुलिस ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने समाज पर गुस्सा उतारने के लिहाज से यह अपराध किया.

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दलियान जन सुरक्षा ब्यूरो के उप महानिदेशक शु बो ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने घटना के जरिए समाज पर अपना गुस्सा उतारा है. गुस्सैल एवं अंसतुष्ट लोगों द्वारा आम नागरिकों पर अचानक हमलों की घटनाएं चीन में हाल के वर्षों में आम हो गई हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article